कौशांबी में बोले केशव मौर्या, सपा-बसपा व कांग्रेस ने मिलकर देश को लूटा, मोदी सरकार बनते ही तिहाड़ जेल में होंगे सारे भ्रष्‍टाचारी

सिराथू
जनसभा के दौरान भाजपा के तमाम नेताओं के साथ केशव मौर्या।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/कौशांबी। लोकसभा चुनाव को लेकर जनसभा के क्रम में रविवार को उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या अपनी जन्मस्थली सिराथू पहुंचें। यहां पर उन्होंने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प सभा में उन्हें एक बार फिर से जिताने की अपील की।

इस दौरान केशव मौर्या ने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि  सपा, बसपा और कांग्रेस ने मिलकर देश को लूटने का काम किया है। इन सरकारों ने पिछले 70 सालों में जमकर लूटा है। यही नहीं पिछले 15 सालों में यूपी को सपा और बसपा ने मिल-मिलकर लूटा है। अब सबका हिसाब हो रहा है। मायावती कौड़ियों के दाम में चीनी मिल बेचने पर सीबीआई के शिंकजे में आ गई हैं। अखिलेश यादव ने प्रदेश में जमकर खनन कराया है जिसकी जांच चल रही है, जल्द ही यह लोग सलाखों के अंदर होंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले से ही जमानत पर चल रहे हैं। मोदी सरकार की इतनी बड़ी कार्रवाई की वजह से ही अब  सारे भ्रष्टाचारियों एक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आते ही सारे भ्रष्टाचारियों की जगह तिहाड़ जेल में होगी।

जमानत पर चल रहे लोग जेल जाने से बचने के लिए…

डिप्‍टी सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जमानत पर चल रहे लोग जेल जाने से बचने के लिए इस बार जाति धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्हें मालूम है कि मोदी जी इस बार छोड़ेंगे नहीं। वह लोग जाति समीकरण के आधार पर भी इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मोदी फैक्टर के आगे उनका जातीय फैक्टर फेल हो गया।

…यह मेरा अपना जिला है

जनसभा को संबोधित करते हुए केशव मौर्या बोले आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया और मेरे कहने पर हर बार यहां से कमल का फूल खिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं चाहे सिराथू कहूं या फिर कौशांबी, यह मेरा अपना जिला है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने 2012, 2014 और 2017 में कमल का फूल खिलाने का काम किया है। इस बार भी यहां की जनता कमल का फूल खिलाएंगी।

यह भी पढ़ें- #LokSabhaElections2019: यूपी में सातों चरण में होगा मतदान, देखें किस शहर में कब होगी वोटिंग