आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुरुवार को कांग्रेस नेताओं और समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया। नामांकन में उमड़े जनसमूह और उत्साह से भरे कांग्रेस कार्यकर्ता-नेताओं की उपस्थिति ने लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के लिए सकारात्मक संदेश दिया।
वहीं जनता की सुविधा का हवाला देते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम सादगी के साथ पैदल ही नामांकन करने पहुंचे। इसके चलते राहगीरों को कांग्रेस के नामांकन के बाद भी कोई खास दिक्कत नहीं उठानी पड़ी।
यहां बताते चलें कि बुधवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ में नामांकन जुलूस के दौरान उत्पन्न हुई ट्रैफिक समस्या को देखते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा था कि राजनाथ सिंह के नामांकन में सत्ता की धमक दिखाई गई। इससे ट्रैफिक जाम हुआ, लोगों को घंटों परेशानियां हुईं। जबकि वह गुरुवार को पूरी सादगी से नामांकन करेंगे और पैदल चलकर जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Video: कांग्रेस के रोड़ शो में लगे मोदी के नारे, तो प्रियंका गांधी ने फूल बरसाकर कहा और लगाओं
वहीं नामांकन से पहले आज सुबह प्रमोद कृष्णम ने सबसे पहले मनकामेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। वहां से हनुमान सेतु स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर भी उन्होंने दर्शन किया। इस दौरान वहां मौजूद साधु-संतों के साथ उन्होंने हर-हर महादेव का नारा भी लगाया।
यहां से निकलकर वे कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ सलेमपुर हाउस पहुंचे जहां पर उपस्थित जनसमुदाय ने उनका स्वागत किया। यहां पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जनसमुदाय को संबोधित करने के दौरान भाजपा सरकार और पीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार और उसके मुखिया झूठे हैं, उनके वादे खोखले साबित हुए हैं। विगत पांच वर्षों में जनता के हर मुद्दे पर सरकार विफल साबित हुई है। केंद्र की झूठी सरकार को हटाना है।
यह भी पढ़ें- यूपी की नौ लोकसभा सीटों समेत कांग्रेस ने 18 लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, जानें किन नेताओं पर कांग्रेस ने जताया भरोसा
वहीं लखनऊ लोकसभा सीट जीतने के लिए उन पर भरोसा जताने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वॉड्रा का आभार जताते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी ने जनता का आर्शीवाद लेने के लिए गंगा-जमुनी तहजीब की धरती लखनऊ में मुझे भेजा है। मैं इस धरती को प्रणाम करता हूं। कोई भी अपराजेय नहीं है, सबको हराया जा सकता है।
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार ‘लल्लू’, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना के अलावा महामण्डलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद, स्वामी नवीनानंद, विष्णु विनोदम, कंप्यूटर बाबा(मध्य प्रदेश), पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी, पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, शायर मंजर भोपाली, शहर अध्यक्ष बोधलाल शुक्ला समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में साधु-संत मौजूद रहे।