Video: कांग्रेस के रोड़ शो में लगे मोदी के नारे, तो प्रियंका गांधी ने फूल बरसाकर कहा और लगाओं

बिजनौर
प्रियंका के रोड शो में उमड़ी लोगों की भीड़।

आरयू वेब टीम। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है। वहीं पहले चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। यहां बिजनौर में उनके रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर जमकर हंगामा किया, जिसपर प्रियंका ने मुस्‍कुराते हुए उनके उपर फूल-मालाएं फेंकी।

यह भी पढ़ें- प्रियंका ने उठाया शिक्षामित्रों के आत्‍महत्‍या, लाठीचार्ज व मुकदमें का मुद्दा, अनुदेशकों के लिए भी CM योगी को घेरा

प्रियंका गांधी बिजनौर में कांग्रेस उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में रोड शो कर रही थीं। तब ही वहां पर कुछ बीजेपी के कार्यकर्ता आ गए। कांग्रेस कार्यकर्ता चौकीदार चोर है के नारे लगा रहे थे, तो वहीं बीजेपी वालों ने प्रियंका गांधी को ओर इशारा करते हुए मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहां बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका के काफिले के सामने ही खड़े हो गए, जिनपर प्रियंका ने मुस्कुराते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं पर फूल-मालाएं फेंकी साथ ही और नारे लगानें को कहा। अपने विरोधियों के लिए प्रियंका का ये अंदाज देख हर कोई चौंक पड़ा।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने मिलाया मायावती से सुर तो प्रियंका गांधी ने दिया दो टुक जवाब, नहीं है कोई कन्फ्यूजन, हम लड़ रहे BJP के खिलाफ

इसी दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को भिड़ता देख, मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। जिसके बाद रोड़ शो शांतिपूर्वक निपटा। वहीं आज प्रियंका गांधी के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। करीब डेढ़ किलोमीटर के रोड शो में सड़क के दोनों ओर के अलावा छतों और बरामदों पर भी उनके स्‍वागत के लिए खड़ी रही।  प्रियंका ने सभी का अभिवादन किया व लोगों से हाथ मिलाया।

गौरतलब है कि बिजनौर में पहले चरण में 11 अप्रैल को ही मतदान होना है, यहां कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बीजेपी के कुंवर भारतेंद्र सिंह और बसपा के मलूक नागर के बीच मुकाबला है।

यह भी पढ़ें- यूपी में फिर चला प्रियंका गांधी का मैजिक, सपा के पूर्व सांसद सहित, बसपा-सपा के आधा दर्जन पूर्व विधायक हुए कांग्रेस में शामिल