शाह के ‘क्रोनोलोजी’ वाले बयान पर प्रियंका का हमला, पहले दो करोड़ नौकरी का वादा कर सरकार बनाएंगे फिर संविधान करेंगे बर्बाद

'बेरोजगारी के मुद्दे

आरयू वेब टीम। नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने गृहमंत्री अमित शाह की क्रोनोलॉजी वाले बयान की ओर इशारा करते हुए कहा कि पहले वो आपसे दो करोड़ नौकरियां का वादा करेंगे, फिर वो सरकार बनाएंगे, आपकी यूनिवर्सिटीज और देश का संविधान बर्बाद करेंगे।

प्रियंका गांधी ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर निशाना साधते हुए कहा क्रोनोलोजी समझिए आप पहले वो आपसे दो करोड़ नौकरियों का वादा करेंगे, फिर वो सरकार बनाएंगे, फिर वो आपकी यूनिवर्सिटीज बर्बाद करेंगे, फिर वो देश का संविधान बर्बाद करेंगे, फिर आप प्रोटेस्ट करेंगे, फिर वो आपको ‘फूल’ बोलेंगे, लेकिन यंगिस्तान मैदान में डटा रहेगा।’

यह भी पढ़ें- बोले अजय कुमार, CAA-NRC का विरोध करने पर योगी सरकार ने जनता पर किया अत्‍याचार, पीड़ितों की आवाज बनेगी कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव ने अमित शाह के उस बयान को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें वह कह रहे थे कि पहले आप ‘क्रोनोलोजी’ समझिए। शाह ने कहा था कि पहले नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) आएगा, इसके बाद राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) आएगा।

गौरतलब है कि मंगलवार को अपने एक इंटरव्यू में गृह मंत्री ने एनआरसी को लेकर दिए गए पुराने बयानों और प्रधानमंत्री मोदी के हालिया बयान को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने सही कहा है। उन्होंने कहा, ‘पूरे देश में एनआरसी को लागू करना अभी विचार में भी नहीं है, इसलिए इस पर चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं। पीएम मोदी ने ठीक कहा है कि पूरे देश में एनआरसी लागू करने के मुद्दे पर न तो कैबिनेट में चर्चा हुई है और न ही संसद में पेश किए नागरिकता संशोधन बिल में ही इसका जिक्र है।

यह भी पढ़ें- आभार रैली में बोले प्रधानमंत्री, पिछली सरकारों ने दिल्लीवासियों की समस्या को ईमानदारी से हल करने की नहीं दिखाई इच्छा

जिसके बाद से गृह मंत्री शाह के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे । जिसमें शाह कहते हैं, ‘आप क्रोनोलॉजी समझ लीजिए। पहले कैब (अब सीएए) आने जा रहा है, कैब आने के बाद एनआरसी आएगा और यह सिर्फ बंगाल के लिए नहीं आएगा, पूरे देश के लिए आएगा।’ शाह के ये वीडियो अप्रैल, मई 2019 के बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- CAA-NRC के विरोध में कांग्रेस के सत्याग्रह पर प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को शुक्रिया कह, जताई एक उम्‍मीद