कृषि विधेयकों के पास होने पर राहुल ने कहा, मोदी सरकार ने निकाला किसानों की मौत का फरमान, लोकतंत्र भी है शर्मिंदा

लोकतंत्र शर्मिंदा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। रविवार को किसानों से जुड़े दो विधेयकों के संसद में पास होने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष ने राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने कहा है कि सरकार ने आज राज्‍यसभा से किसानों की मौत का जिस तरह से फरमान निकाला है, उससे लोकतंत्र भी शर्मिंदा है।

राज्‍यसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच आज दो कृषि विधेयकों के पास होने के बाद राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए भी अपना विरोध दर्ज कराते हुए सरकार पर हमला बोला। राहुल ने ट्विट करते हुए कहा है कि, जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे खून के आंसू रुलाता है।

संबंधित खबर-कृषि विधयेकों का विरोध जताकर बोलीं कांग्रेस, खेती-किसानी को भी कॉर्पोरेट के हवाले कर रही मोदी सरकार

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के खिलाफ मौत का फरमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है।

संबंधित खबर- विपक्ष के हंगामें के बीच राज्‍यसभा में भी पास हुए दो कृषि बिल, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्‍थगित

वहीं इससे पहले आज राहुल ने किसानों से जुड़े विधेयकों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मोदी सरकार के कृषि-विरोधी ‘काले कानून’ से किसानों को एपीएमसी किसान मार्केट खत्‍म होने पर एमएसपी कैसे मिलेगा? साथ ही उन्‍होंने कहा था कि आखिर एमएसपी की गारंटी क्यों नहीं दी जा रही है?

संबंधित खबर- कृषि विधेयकों के पास होने को PM मोदी ने बताया ऐतिहासिक, कहा करोड़ों किसान को बनाएंगे सशक्‍त

साथ ही राहुल ने आज विधेयकों के पास होने से पहले दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बना रहे हैं, जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा।

संबंधित खबर- हरियाणा-पंजाब में कृषि बिल का पुरजोर विरोध, पूर्व मुख्यमंत्री के घर के सामने किसान ने पिया जहर, हालत गंभीर