बोले लल्‍लू, मजदूरों के लिए हजार बार जेल जाने को तैयार, गरीबों की सेवा करने से नहीं रोक पाएगी योगी सरकार

गैंगरेप व छेड़खानी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की सुविधा उपलब्‍ध कराने के बाद उठे विवाद के बाद योगी सरकार द्वारा जेल भेज गए कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने गुरुवार को योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। 27 दिनों तक जेल में रहने के बाद बुधवार शाम रिहा हुए अजय कुमार लल्‍लू ने आज दोपहर कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय पर प्रेसवार्ता कर उत्‍तर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ एक बार फिर बिगुल फूंक दिया है।

पत्रकारों से बात करते हुए आज लल्‍लू ने कहा कि कांग्रेस से जुड़े लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को इस बात को नहीं भूलना चाहिए। हम किसी भी तानाशाह सरकार से डरने वालों में से नहीं है। योगी सरकार पर निशाने साधते हुए लल्‍लू ने कहा कि उन्‍हें फर्जी मुकदमें में जेल भेजा गया, 27 दिनों तक वह जेल में रहें इस दौरान सरकार ने उनके वकील तक से उन्‍हें मिलने नहीं दिया, लेकिन इस बात का उन्‍हें अफसोस नहीं है। मजदूरों के लिए वह हजार बार जेल जाने को तैयार है, उत्‍तर प्रदेश में तानाशाही दिखा रही योगी सरकार उन्‍हें गरीबों की सेवा करने से नहीं रोक पाएगी।

36 घंटे प्रधानमंत्री मोदी क्‍यों साधे रहें चुप्‍पी

वहीं 20 सैनिकों की शहादत पर सवाल उठाते हुए आज प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जवानों के शहीद होने के 36 घंटें बाद तक आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्‍पी क्‍यों साधे रहें? देश जानना चाहता है कि आखिर किसके आदेश पर हमारे देश के जवानों की यूनिट को निहत्थे भेजा गया था?

यह भी पढ़ें- UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू फिर गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल

लल्लू ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पैदल चल रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए बसें चलवाने की अनुमति मांगी, लेकिन भाजपा सरकार ने अपनी गरीब विरोधी मानसिकता का परिचय दिया और मजदूरों की सेवा में लगे हमारे नेताओं के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर मुझे जेल भेज दिया।

गुड़गांव में खुद की है मजदूरी

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि गरीबों को राहत मिल पाए। उन्होंने कहा कि मैं मजदूर रहा हूं। मैंने गुड़गांव में खुद मजदूरी की है। मैं श्रमिकों का दर्द समझता हूं। मैं उनके पैरों के छालों का दर्द महसूस कर सकता हूं। मैं उनकी भूख को समझ सकता हूं, उनकी हर बेबसी से मैं वाकिफ हूं।

यह भी पढ़ें- राहुल ने पूछा, 20 जवानों के शहीद होने पर चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री, बाहर आकर बताएं देश को सच्चाई, डरें नहीं

लल्‍लू ने कहा कि आज इस प्रेसवार्ता में आपको बताते हुए मुझे अपने हर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं पर बहुत गर्व हो रहा है। मेरे बहादुर साथियों ने सेवा के सत्याग्रह को रुकने नहीं दिया। मेरे लिए यह पल बहुत ही भावुक कर देने वाला है कि हमारी पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 1 करोड़ 15 लाख लोगों तक भोजन और राशन का बंदोबस्त किया गया। 10 लाख से अधिक लोगों की बाहर दूसरे प्रदेशों में मदद हुई है। मेरी रिहाई के लिए पार्टी ने सेवा सत्याग्रह आंदोलन किया और हर जिले में रसोईघर चलाकर जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।

अजय कुमार ने आगे कहा कि मैं इस प्रेसवार्ता के माध्यम से तमाम कांग्रेसजनों और प्रदेश की इंसाफ पंसद आवाम से कहना चाहता हूं कि इस सत्य की लड़ाई में आपने हमारा साथ दिया, इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत आभार।

यह भी पढ़ें- 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद मोदी सरकार पर भरोसा जताकर, मायावती ने कह दी येे बड़ी बात