अखिलेश ने वीडियो कॉलिंग कर जाना अपने संघर्षशील नेता व कार्यकर्ताओं का हाल

वीडियो कॉलिंग

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गरुवार को एक बार फिर वीडियो कॉलिंग कर अपने संघर्षशील नेता व कार्यकर्ताओं का हाल जाना। अखिलेश ने कार्यकर्ताओं की हौसलाअफजाई करने के साथ ही सपा की गतिविधियों पर चर्चा करते हुए क्षेत्रीय राजनीति के बारे में जानकारी ली।

इसी क्रम में आज पूर्व मुख्यमंत्री ने कानपुर के आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी से वीडियो कॉलिंग पर संपर्क किया। अमिताभ बाजपेयी पेयजल पानी की समस्या को लेकर पांच दिनों से धरना दे रहे हैं। उनके साथ कई पार्षद भी हैं जो उनके संघर्ष में साथ दे रहे हैं। विधायक ने अखिलेश को बताया कि भाजपा सरकार में लोग पानी को तरस रहे है। इसके लिए विधायक को लॉकडाउन के बावजूद धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें- शिवपाल ने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर जताया आभार, तो लगने लगे सपा में वापसी की कयास

वहीं अखिलेश ने आज बाराबंकी जनपद के विधानसभा क्षेत्र दरियाबाद के मेडिकल स्टूडेंट अगस्त्य पटेल से भी वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की।  बांदा के मेडिकल कालेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र अगस्‍त्‍य पटेल ने चिकित्सा क्षेत्र में नौजवानों के सामने आ रही कठिनाइयों के बारे में अखिलेश को बताया साथ ही सपा सरकार के समय की सुविधाओं का जिक्र भी किया। वहीं अखिलेश यादव ने बताया कि समाजवादी सरकार में आजादी के बाद 500 एमबीबीएस की सीटों में वृद्धि की गई। नए मेडिकल कालेजों के निर्माण करायें। बदायूं और जौनपुर में राजकीय मेडिकल कालेज की स्थापना की गयी थी।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा, अर्थव्‍यवस्‍था डुबाने वालों को ही मोदी सरकार ने दे दिया आर्थिक पैकेज

इसके अलावा भी सपा अध्‍यक्ष ने अपने कई अन्‍य नेता व कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉलिंग के जरिए संपर्क साधा।