अखिलेश का ऐलान, सपा सरकार आई तो बहाल करेंगे पुरानी पेंशन योजना

पुरानी पेंशन

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक के बाद एक बड़े ऐलान कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने गुरुवार को घोषणा की कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल कर दिया जाएगा। साथ ही ये समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में भी शामिल किया जाएगा। 2005 से पूर्व कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी।

साथ ही अखिलेश यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए जरूरी धन का भी बंदोबस्त हम करेंगे। इस संबंध में वित्त विशेषज्ञों से बात की है इसके लिए हम सक्षम हैं। वहीं ये भी कहा कि सपा सरकार बनने पर कर्मचारियों के लिए कैशलेस इलाज की व्यवस्था भी शुरू की जाएगी। इसके अलावा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को उनके गृह जनपदों में पदस्थ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- अखिलेश के 300 यूनिट फ्री देने के ऐलान पर योगी का तंज, जब बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त में क्या देंगे

इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए सपा मुखिया ने कहा कि हमारी पार्टी जो कहती है वो करती है, आपको कथनी और करनी में कहीं भेदभाव नजर नहीं आएगा। समाजवादी पार्टी के मेनिफेस्टो में यश भारती सम्मान को शामिल किया जाएगा और हमारी सरकार आने पर फिर से यश भारती सम्मान को शुरू करेंगे।

इसी के साथ जिला स्तर पर नगर भारती सम्मान भी शुरु किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाजसेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों, नौकरी और रोजगारों का सृजन करने वाले कारोबिरायों, डॉक्टर, इंजीनियर आदि लोगों को भी राज्य और नगर स्तर पर यह सम्मान पत्र दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का सीएम योगी पर मंच से तंज, आप लोगों के आने से पहले ही मुख्‍यमंत्री चले गए गोरखपुर, 11 की बुक थी टिकट