EVM में हेरा-फेरी की आशंका के बीच सपा की चुनाव आयोग से मांग, मतगणना की कराएं वेब कास्टिंग, ताकि राजनीतिक दल भी रख सकें नजर

मतगणना की वेब कास्टिंग

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। संदिग्‍ध परिस्थितियों में ईवीएम के मिलने के बाद सपा समेत विपक्ष के अन्‍य राजनीतिक दलों में ईवीएम से वोटों की हेरा-फेरी किए जाने की आशंका बनी हुई है। ईवीएम के प्रति प्रशासनिक अफसरों की विश्‍वसनीयता के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली समाजवादी पार्टी ने बुधवार को चुनाव आयोग से मतगणना की वेब कास्टिंग कराने की मांग की है। जिससे कि मतगणना के दौरान कोई गड़गड़ी नहीं की जा सके।

आज सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्‍त को पत्र लिखकर मतगणना की वेब कांस्टिग कराये जाने तथा वेब कांस्टिग का ‘लिंक‘ राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- वाराणसी मतगणना स्‍थल से EVM ले जा रहे वाहन को सपाईयों ने पकड़ा, चोरी का आरोप लगा किया हंगामा, अखिलेश ने उठाएं सवाल

नरेश उत्‍तम ने तर्क देते हुए चुनाव आयोग से कहा है कि यूपी के मतदान के दौरान मस्त जनपद की हर विधान सभा में मतदान के दिन 50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर वेबकांस्टिग कराई गई है। वेबकांस्टिग का लिंक भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया गया था, आयोग के अधिकारीगण मतदान को ‘‘लाईव‘‘ देख रहे थे।

यह भी पढ़ें- EVM से वोटों की चोरी के आरोप को योगी सरकार ने बताया बेबुनियाद, कहा, विपक्ष ने पहले ही मान ली हार

इसी प्रकार दस मार्च को होने वाली मतगणना की वेबकांस्टिग कराई जाय तथा उसका ‘लिंक’ राजनैतिक दलों को भी दिया जाए जिससे कि वह भी मतगणना को लाईव देख सके और पारदर्शी, स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से मतगणना पूरी हो।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में स्‍ट्रांग रूम की तरफ जा रही गा‍ड़ी को सपाइयों ने रोका, EVM में हेराफेरी का आरोप लगा किया प्रदर्शन