सपा ने घोषित किए लखनऊ, मैनपुरी व बस्‍ती समेत 15 जिलों के अध्‍यक्ष

सपा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। साल 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की अभी से तैयारी में लगी समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को सूबे की राजधानी लखनऊ, मैनपुर व बस्‍ती समेत कुल 15 जिलाध्‍यक्षों के नामों की घो‍षणा कर दी है। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की मंजूरी के बाद गुरुवार की शाम सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल की ओर से ये सूची जारी की गयी है।

सपा ने लखनऊ जिलाध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी जय सिंह जयंत, मैनपुरी की दीप सिंह पाल, बस्‍ती की महेंद्र यादव, इटावा की गोपाल यादव, औरैया की राजवीर सिंह, मुजफ्फरनगर की प्रमोद त्‍यागी, सहारनपुर की रुद्रसेन चौधरी को सौंपी है।

यह भी पढ़ें- LDA के बाद स्‍वाति सिंह ने कराई योगी सरकार की किरकिरी, कांग्रेस ने उठाई बर्खास्‍तगी की मांग, सपा ने बताया शर्मनाक

इसके अलावा गाजियाबाद का जिलाध्‍यक्ष राशिद मलिक, मथुरा का लोकमणि जादौन, जालौन का नवाब सिंह, बुलंदशहर का अमजद गुड्डू, उन्‍नाव का धर्मेंद सिंह यादव, कानपुर ग्रामीण का राघवेंद्र सिंह, बरेली का अगन मौर्या, गोण्‍डा का आनंद स्‍वरूप यादव को जिलाध्‍यक्ष बनाया है।

इन पदों पर भी सपा ने दी जिम्‍मेदारी

वहीं आज औरैया का जिला महामंत्री ओम प्रकाश ओझा व उपाध्‍यक्ष रवि वर्मा को घोषित किया गया है। साथ ही मथुरा का सपा जिला उपाध्‍यक्ष रणवीर सिंह धनगर, कानपुर ग्रामीण का उपाध्‍यक्ष राजकुमार चौहान व उपाकांत पासवान को बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- PF घोटाले को लेकर योगी सरकार का अखिलेश पर पटलवार, सपा सरकार में लिखी गयी थी पटकथा, ED भी करेगी जांच

सपा के जिला‍ध्यक्ष