EVM से वोटों की चोरी के आरोप को योगी सरकार ने बताया बेबुनियाद, “कहा, विपक्ष ने पहले ही मान ली हार”

ईवीएम से वोट चोरी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। वाराणसी मतगणना स्‍थल से ईवीएम ले जा रहे वाहन को सपाईयों द्वारा पकड़ने के बाद अब अधिकारियों से मिलीभगम कर भाजपा पर ईवीएम से वोटों की चोरी का आरोप काफी तेजी से सपा समेत अन्‍य राजनीतिक दल लगा रहें हैं। वहीं बुधवार को योगी सरकार इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है, साथ ही कहा है कि ईवीएम कल खुलेगी, लेकिन विपक्ष ने अपनी हार पहले ही मान ली है।

आज इस बारे में मीडिया से बात करते हुए योगी सरकार के प्रवक्‍ता श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि विपक्ष के आरोप बेबुनियाद हैं। कल ईवीएम खुलेंगी, विपक्ष ने अपनी पराजय पहले ही स्वीकार कर ली है।

साथ ही सपा अध्‍यक्ष को निशाने पर लेते हुए श्रीकांत ने कहा कि साल 2017 में ही जनता ने उन्हें खारिज कर दिया था। कुछ परिवार व जाति विशेष के कुछ लोगों तक अखिलेश की सरकार सीमित थी।

यह भी पढ़ें- वाराणसी मतगणना स्‍थल से EVM ले जा रहे वाहन को सपाईयों ने पकड़ा, चोरी का आरोप लगा किया हंगामा, अखिलेश ने उठाएं सवाल

वहीं अपनी सरकार के बारे में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री समेत हमारा कोई भी मंत्री लखनऊ में ज्यादा दिन नहीं रहा। हमने पूरे उत्‍तर प्रदेश में दौरे किए हैं, हर ज़िले में जाकर अपने विभागों की समीक्षा की है। इसी का परिणाम है कि बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है

यह भी पढ़ें- एग्जिट पोल को गलत ठहरा जयंत चौधरी ने कहा, पता नहीं कहां से चैनलों को मिलता है ये डेटा
पता था वे अंत में ईवीएम पर ही आएंगे: कौशल किशोर

वहीं इस मामले में लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से सांसद व केंद्रीय मंत्री  कौशल किशोर ने भी अखिलेश पर पलटवार किया है। कौशल किशोर ने आज कहा है कि अखिलेश यादव का दिमाग कैसे काम करता है, भगवान जानें। उन्होंने एग्जिट पोल देखे होंगे जिससे बौखला गए। हमें पहले ही पता था कि वे अंत में ईवीएम पर ही आएंगे। ये निराशाजनक है। मुलायम सिंह यादव ने उन्हें कैसे सीएम बना दिया, अखिलेश सपा को खत्म करने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बोले टिकैत, ऑपरेशन गंगा के बहाने युद्ध में भी वोट तलाश रही मोदी सरकार, मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जता किसानों से की खास अपील