यूपी की बेटियों के प्रति संवेदनशीलता व मातृशक्ति का उदाहरण है सीएम योगी का फैसला: हरिश्‍चन्‍द्र

हरिश्‍चंद्र श्रीवास्तव
हरिश्‍चंद्र श्रीवास्तव।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्‍चंद्र श्रीवास्तव ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वास्थ्य, सुरक्षा, शिक्षा, महिलाओं व बालिकाओं के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, 181 महिला हेल्पलाइन, एंटी रोमियो अभियान, विधवा पेंशन योजना, मिशन इंद्रधनुष, एनीमिया मुक्ति, टीकाकरण अभियान कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिए महिला अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपना अभिनंदनीय फैसला है।

आज बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सरकार का निर्णय आधी आबादी के लिए मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता तथा महिला सशक्तीकरण को लेकर भाजपा सरकार की प्राथमिकता को साबित करता है।

यह भी पढ़ें- देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस को CM योगी ने झंडी दिखाकर किया रवाना, जानें इसकी विशेषताएं

इन योजनाओं के क्रियान्वयन को जमीनी स्तर पर सुनिश्चित कराने तथा योजनाओं के लाभार्थियों पर पड़ने वाले प्रभाव की जमीनी हकीकत जानने के लिए वरिष्ठ महिला अधिकारियों को जिम्मेदारी देना, प्रदेश सरकार का न सिर्फ एक बड़ा कदम है, बल्कि यह मुख्‍यमंत्री का यह निर्णय मातृशक्ति व प्रदेश की बेटियों के प्रति संवेदनशीलता का उदाहरण है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं के जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान देने की ठानी है इसी दिशा में योगी सरकार हर बड़ी-छोटी योजनाओं की समीक्षा कर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने की दिशा में काम करेगी।

यह भी पढ़ें- विशेष सत्र का बहिष्कार करने वालों पर फिर बरसे योगी, कहा इन पार्टियों के लिए सत्ता है लूट-खसोट का माध्यम

हरिश्‍चंद्र श्रीवास्तव ने आगे कहा कि अब प्रदेश भर में महिला आइएएस, आइपीएस व पीसीएस अफसर जिलों में जाकर महिलाओं से संपर्क और संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं व सुझावों को लेकर रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसमें विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं से फीडबैक लेकर और प्रभावी ढंग से लागू करने में क्या कदम उठाए जा सकते हैं इसे लेकर सरकार ठोस कदम उठाएगी।