आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को लखनऊ में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही सीएम योगी ने दूसरे शहरों को भी इस तरह की पहल से जोड़ने की बात कही।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘यह देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन है। तेजस एक्सप्रेस निजी कंपनी के जरिए संचालित पहली ट्रेन है। मैं इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को बधाई देता हूं। आशा करता हूं कि अन्य शहरों को भी जोड़ने के लिए इस तरह की पहल की जाएगी।’
यह भी पढ़ें- ट्रेन में मसाज की सुविधा को लेकर BJP की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन ने उठाए सवाल, रेल मंत्री से पूछे ये सवाल
वहीं रेल यात्रियों को आकर्षित करने के लिए बीमा के साथ-साथ ट्रेन अगर लेट होती है तो इसकी भरपाई के लिए मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है। ट्रेन में अगर एक घंटे की देरी होती है तो यात्री को 100 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं दो घंटे से ज्यादा की देरी होती है तो प्रत्येक यात्री को 250 रुपये दिए जाएंगे। तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेगी। रेलवे बोर्ड अन्य मार्गों पर भी ऐसी ट्रेन चलाने पर विचार कर रहा है। तेजस की निगरानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) के जिम्मे है। तेजस में यात्रियों को प्रीमियम सेवाएं और सुविधाएं दी जाएंगी।
ट्रेन में विमान की तरह व्यक्तिगत एलसीडी एंटरटेनमेंट-कम-इंफोर्मेशन स्क्रीन, आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिंग, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट्स, मोड्यूलर बायो-टॉयलेट और सेंसर टेप फिटिंग की सुविधाएं होंगी। तेजस में कुल 758 यात्री सफर कर सकेंगे।
इसके अलावा ट्रेन में सीसीटीवी कैमरों से लैस बोगियां, स्मोक व फायर डिटेक्शन सिस्टम, सेंसर बेस्ड आटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम लगा होगा।
साथ ही टी-कॉफी वेंडिंग मशीन से जितनी चाहें चाय-कॉफी मुफ्त में पीने को मिलेगी और वाईवाई की सुविधा भी ट्रेन में फ्री होगी।
वहीं लखनऊ से दिल्ली के सफर के दौरान सुबह साढ़े छह बजे पैसेंजरों को चाय व कुकीज खाने को दिए जाएंगे, जबकि आठ बजे हेवी ब्रेकफास्ट मिलेगा। वहीं पूर्वान्ह 11 बजे यात्रियों को चाय-कॉफी, जूस व हल्का अल्पाहार भी दिया जाएगा। जबकि दिल्ली से लखनऊ की यात्रा के दौरान शाम चार बजे नाश्ते के साथ शाम की चाय। फिर शाम सात बजे खाना यात्रियों को मिलेगा।
इस ट्रेन में एक एक्जिक्यूटिव क्लास वातानुकूलित चेयर कार होंगी, जिसमें 56 सीटें होंगी और नौ वातानुकूलित चेयर कार होंगी, जिनमें प्रत्येक में 78 सीटें होंगी।
क्या है ट्रेन की टाइमिंग?
यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 3.35 बजे खुलकर उसी दिन 10.05 बजे रात को लखनऊ पहुंचेगी। ये ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलाई जाएगी। 82502/82501 तेजस एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के छह दिन नई दिल्ली और लखनऊ के बीच फेरे लगाएगी। इस ट्रेन की शुरुआत चार अक्टूबर को हुई।
यह भी पढ़ें- ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का निरीक्षण कर PM मोदी ने हरी झंडी दिखा किया रवाना, जानें इसकी खास बातें
वहीं आज उद्घाटन समारोह के चलते लखनऊ जंक्शन पर चारबाग की ओर से जाने वाले यात्री कैब वे का इस्तेमाल नहीं कर सके। कैब वे दोपहर करीब 12 बजे तक बंद रहा। साथ ही आलमबाग की ओर से आने वाले यात्री मवैया की ओर से कैबवे के रास्ते आरपीएफ मालगोदाम चौकी के सामने गाड़ी पार्क कर प्लेटफॉर्म पर पहुंच रहे थे।