कैसरबाग में युवक की निर्मम हत्‍या, पहचान कराने में जुटी पुलिस

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पुराने लखनऊ के कैसरबाग इलाके में एक युवक की निर्मम तरीके से हत्‍या कर दी गयी है। बुधवार को युवक का रक्‍तरंजित शव मिलने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची कैसरबाग पुलिस ने छानबीन के साथ ही लाश को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। करीब 25 वर्षीय युवक की देर शाम तक शिनाख्‍त नहीं हो सकी थी। पुलिस लखनऊ के साथ ही आसपास के जिलों के थानों से संपर्क कर व सोशल मीडिया के जरिए युवक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जय हिंद कॉम्‍पलेक्‍स के पास स्थित एक परिसर में रक्‍तरंजित अवस्‍था में युवक की लाश पड़ी हुई थी। उसके गले पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान थे। हत्‍या के बाद लाश मिलने की भनक लगते ही कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गयी।

शव की स्थिति देख प्रत्‍यक्षदर्शी अंदाज लगा रहे थे कि रात में युवक का किसी से विवाद होने उसने ही युवक के गले पर धारदार हथियार से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया होगा। वहीं शव से कुछ ही दूरी पर एक खास किस्‍म के नशे की शीशी पड़ी देख लोग यह भी कह रहे थे कि नशा करने के दौरान युवक के साथियों ने ही विवाद होने पर उसकी हत्‍या की होगी।

वहीं इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के कपड़ों की तलाश ली तो उसे कोई ऐसी वस्‍तु नहीं मिली, जिससे उसकी शिनाख्‍त हो सके, मोहल्‍ले वालों ने भी मृतक को पहचाने से इंकार कर दिया। ऐसे में पुलिस को यह भी अंदेशा है कि युवक को किसी बहाने से उसके ही जानने वाले यहां तक लाएं होंगे और मौका मिलते ही उसकी हत्‍या कर फरार हो गए।

इंस्‍पेक्‍टर कैसरबाग का कहना है कि शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस युवक की शिनाख्‍त के प्रयास कर रही है। पहचान होते ही आगे की जांच में आसानी होगी।