भोपाल में पूर्व विधायक ने बीजेपी का साथ छोड़ थामा कांग्रेस का दामन

बीजेपी का साथ छोड़कर
कांग्रेस ज्‍वाईन करते पूर्व बीजेपी विधायक सुनील मिश्रा।

आरयू वेब टीम। 

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे पार्टियां अपनी रणनीति मजबूत करने में लगी हुई हैं। इसी क्रम में रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व बीजेपी विधायक सुनील मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

यह भी पढ़ें- कटौती के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में रोज बढ़ोतरी कर जनता की आंखों में धूल झोंक रही मोदी सरकार: कांग्रेस

पूर्व भाजपा नेता राज्य कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वहीं खबरों की माने तो बीजेपी भी अन्य चुनावी राज्यों में कांग्रेस के बड़े नेताओं को अपने पाले में लाने के प्रयास में लगी है। इस प्रयास में सफलता पाते हुए बीजेपी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष को अपने पाले में शामिल कर लिया। पालीतानाखार से विधायक रामदयाल उइके ने शनिवार को कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा।

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने बदला प्रेसवार्ता का समय, कांग्रेस ने उठाए स्‍वतंत्रता पर सवाल

बता दें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में अगले महीने से चुनाव होना है। मध्य प्रदेश में एक चरण में 28 नवंबर को मतदान होना है। वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 12 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। सभी राज्यों में 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा ऐलान, MP-राजस्‍थान के चुनाव में बसपा नहीं करेगी कांग्रेस से गठबंधन, वजहें भी बताई