शिवपाल का योगी सरकार पर निशाना, कोरोनाकाल में जब जनता की सेवा करनी चाहिए तब हो रहा भ्रष्‍टाचार

शिवपाल यादव
शिवपाल सिंह यादव। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/इटावा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। शिवपाल ने अपने बयान में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग पर भ्रष्‍टाचार के साथ ही कमीशनखोरी का भी आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें योगी सरकार के बडे़-बड़े अफसर शामिल हैं।

इटावा पहुंचे शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में जब लोगों की सेवा करना चाहिए तब भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में जमकर कमीशनखोरी हो रही है। इसमें योगी सरकार बड़े-बड़े लोग से लेकर अफसर तक शामिल हैं। शिवपाल ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में निजी अस्पतालों में लूट मची हुई है, लेकिन इसे देखने और रोकने वाला कोई नहीं है।

यह भी पढ़ें- पीपीई किट, ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर घोटाले के विरोध में कांग्रेस ने विधानसभा के पास किया प्रदर्शन, गिरफ्तार

इस दौरान प्रसपा मुखिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। बेरोजगारी बढ़ रही है, लोगों के पास रोजगार नहीं है। भाजपा सरकार आने के बाद से पहले लोग नोटबंदी फिर जीएसटी और बेरोजगारी से जनता परेशान थी और अब कोरोना से परेशान हैं। सरकार के सारे दावे फेल हो चुके हैं। कोरोना को लेकर भी सरकार की पोल खुल चुकी है।

यह भी पढ़ें- बेरोजगारी के खिलाफ साइकिल संदेश यात्रा को झंडी दिखाकर बोले शिवपाल, युवाओं को करेगी जागरुक