पीपीई किट, ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर घोटाले के विरोध में कांग्रेस ने विधानसभा के पास किया प्रदर्शन, गिरफ्तार

घोटाले के विरोध
प्रदर्शन करते कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना काल में यूपी के तमाम जिलों में रिश्‍वतखोर अफसरों की कारस्‍तानी अब योगी सरकार के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। शनिवार को पीपीई किट, ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर घोटालों के विरोध में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के पास किया प्रदर्शन।

इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं को जबरिया बसों में भरकर ईको गार्डेन पहुंचाया। जहां से देर शाम पुलिस ने उन्‍हें रिहा कर दिया। साथ ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों में शामिल कांग्रेस के पांच नेता व कार्यकर्ताओं के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत अन्‍य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्‍हें जेल भेज दिया।

अपनी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर रोष जताते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू  ने कहा है कि योगी सरकार के इशारे पर पुलिस ने कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को गंभीर धाराएं लगाकर जेल भेजा जाना घोटाले को बढ़ावा देने जैसा है। योगी सरकार घोटालेबाजों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए घोटाले के खिलाफ शांतिपूर्वक आवाज उठा रहे कांग्रेसजनों पर फर्जी मुकदमें लादकर जेल भेजा जा रही है, लेकिन हम लोग जेल व मुकदमों से डरने वालों में से नहीं है।

यह भी पढ़ें- ऑक्सीमीटर और इन्फ्रारेड थर्मामीटर घोटाले कि SIT करेगी जांच, CM योगी ने दस दिन में मांगी रिपोर्ट

वहीं प्रदर्शन के दौरान मौजूद लखनऊ महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता जीपीओ के आगे विधानसभा की ओर जैसे बढ़े योगी सरकार के इशारे पर भारी पुलिस बल द्वारा कांग्रेसजनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

मुकेश चौहान ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज तिवारी, संजय सिंह, अंकित सक्सेना, रोहित अवस्थी एवं नीरज चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में AAP के कार्यालय का उद्घाटन कर संजय सिंह ने CM योगी से पूछा, दस दिन में तीन अफसर कैसे करेंगे 65 जिलों के घोटालों की जांच, गंभीर आरोप भी लगाएं

जबकि पुलिस ने मुकेश सिंह चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. आरसी उप्रेती, डॉ. शहजाद आलम, सुनील दुबे, जगदीश बाल्मीकि, शाहिद अली, संजय कश्यप, रईस अहमद, ज्ञान प्रकाश राय, नरेंद्र गौतम, डीपी सिंह, अजय श्रीवास्तव, प्रवीन सिन्हा, प्रभात गुप्ता, शब्बीर हाशमी व मनीष कुमार समेत अन्‍य कार्यकर्ताओं को ईको गार्डेन से देर शाम रिहा कर दिया।