‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ व राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई से आक्रोशित कांग्रेसियों ने निकाला ‘प्रतिशोध मार्च’

प्रतिशोध मार्च
प्रदर्शनकारियों को ले जाती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ व पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के साथ असम सरकार द्वारा किए जा रही कार्रवाईयों के चलते मंगलवार को आरिखरकार कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं का गुस्‍सा लखनऊ में भी फूट पड़ा। पूर्व में यात्रा का बैनर-पोस्‍टर फाड़ने, सोमवार को राहुल को मंदिर जाने से रोकने और आज यात्रा को रोकने के लिए बैरिकेड करने व लाठीचार्ज के विरोध में सूबे की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को कांग्रेस प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें- अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर असम में रोक, लाठीचार्ज, CM हिमंता ने राहुल के खिलाफ दिया केस दर्ज करने का निर्देश

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि यूपी के सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने असम सरकार की तानाशाही के विरोध में प्रतिशोध मार्च निकाला है। इसी क्रम में आज लखनऊ में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में परिवर्तन चौक पर कांग्रेसजनों ने एकत्रित होकर हाथों में कांग्रेस का झंडा लेकर राहुल जी संघर्ष करो हम आपके साथ हैं व राहुल जी के दिवाने कहां चले भाई कहां चले, जेल चले भाई चले’’ के नारों के साथ प्रतिरोध मार्च करते हुए विधानसभा की ओर जा रहे थे। रास्‍ते में केडी सिंह बाबू स्‍टेडियम के पास पुलिस ने बैरिकेड का मार्च को बलपूर्वक रोक दिया।

जबरन वाहनों में भरकर ले गयी पुलिस

इससे आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गये। जिसके बाद पुलिस जबरन वाहनों में भरकर प्रदर्शनकारियों को ईको गार्डेन ले गयी। इस दौरान रास्‍तेभर प्रदर्शनकारी भाजपा व असम सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहें।

यह भी पढ़ें- मंदिर जाने से रोकने पर धरने पर बैठे राहुल ने कहा, अब मोदी जी तय करेंगे कब-कौन जाएगा मंदिर, कांग्रेस नेताओं में भी रोष

प्रदर्शन में पूर्व मंत्री मसूद अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चौहान, प्रदेश सचिव सच्चिदानंद पाण्डेय, सचिन रावत, रामदास दिवाकर, मोहम्मद फैजुद्दीन खान, प्रज्ञा सिंह, रीतू अग्रवाल, सुशीला शर्मा, विभा त्रिपाठी, प्रभाकर मिश्रा व अमित गुरु समेत अन्‍य नेता व कार्यकार्ता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो न्याय यात्रा के वाहनों पर हमला-फाड़े गए पोस्‍टर, कांग्रेस बोली भाजपा के गुंडों ने बनाया निशाना