मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लखनऊ में निकली वॉकथान, हुई पतंगबाजी प्रतियोगिता

लखनऊ में वॉकथान
वॉकथान को झंडी दिखाकर रवाना करते वरिष्‍ठ अधिकारीगण।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने व 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिणवा के मार्गदर्शन और जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देशन में रूमी गेट से चौक स्टेडियम तक आज वॉकथॉन निकाली गयी। इसके साथ ही चौक स्टेडियम में पतंगबाजी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त रोशन जैकब विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। वॉकथान में विभिन्न स्कूल-कालेजों के करीब चार हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्‍सा लिया।

निर्वाचन के लास्ट डे आफ नॉमिनेशन तक जुड़ सकता है नाम: नवदीप रिणवा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवदीप रिणवा ने इस मौके पर कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के दिन (25 जनवरी) पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित होता है। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्‍यम से मतदाताओं को जागरूक कर बताया जाता है कि मतदाना करना उनका संवैधानिक अधिकार है।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, EVM को लेकर जनता के मन में शंका से हो रहा लोकतंत्र कमजोर, बैलेट पेपर निर्वाचन की सत्यता का पुख्ता सबूत

साथ ही छात्र-छात्राओं व युवाओं का आह्वान करते हुए नवदीप रिणवा ने कहा 18-19 साल के अभी बहुत युवा ऐसे हैं जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, हालांकि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में करीब 20 लाख युवा मतदाताओं को शामिल किया गया है। इसके अलावा छूटे युवाओं का नाम वोटर लिस्‍ट में आए इसके लिए चुनाव आयोग ने साल में चार तारीख (01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई व 01 अक्टूबर) निर्धारित की है। जो युवा 18 वर्ष के होने वाले हैं उनका नाम निर्वाचन के लास्ट डे आफ नॉमिनेशन तक जुड़ सकता है। मतदाता बनने के लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर फॉर्म 6 या वोटर हेल्प लाइन ऐप के जरिए भी फार्म भर सकते हैं। साथ ही युवाओं से कहा कि सभी मिलकर काम करें तो अभी भी शतप्रतिशत युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में आ सकता है।

चुनाव से पहले देख लें वोटर लिस्‍ट में नाम: रोशन जैकब

इस अवसर पर मंडलायुक्त रोशन जैकब ने कहा कि हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदान का अधिकार लोकतंत्र की नींव मजबूत करता है, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक मतदाता का सही से वोटर लिस्ट में नाम शामिल हो। साथ ही जिस दिन मतदान हो, सब लोग घरों से निकलकर अपने मत का प्रयोग करेंगे और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

कमिश्‍नर ने आगे कहा लखनऊ-कानपुर जैसे जो बड़े शहरों में जहां मतदान का ट्रेंड बहुत ही काम और वोटिंग प्रतिशत करीब 60 प्रतिशत अधिकतम रहता है, इस ट्रेंड को इस बार हमे पलटना होगा। हम सबको लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लेते हुए यह साबित करना होगा कि राजधानी लखनऊ मतदान प्रतिशत में लीड करें और बाकी जनपदों के लिए उदाहरण बने। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि आप बच्चों जो 18 साल के ऊपर के हैं सबकी जिम्मेदारी है कि चुनाव से पहले अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर देख ले, जिससे कि आप वोट डाल पाए।

मतदान प्रतिशत में लीड कर जनपदों के लिए उदाहरण बने लखनऊ: सूर्यपाल गंगवार

इस अवसर पर डीएम सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि कॉलेज-स्‍कूलों से आए बच्चों का उत्साह देख मुझे यकीन हो गया है कि लखनऊ में इस बार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाएगा। आज के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि लखनऊ के सभी मतदाताओं से हम यह अपील करें, समाज में यह जागरूकता फैलाने की कोशिश करें कि लोकतंत्र में मतदाताओं का बहुत बड़ा योगदान है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान करना सभी मतदाताओं का अधिकार के साथ कर्तव्य भी है। हम मतदाताओं को उनका अधिकार दिलाने के लिए जो भी प्रशासनिक व्यवस्थाएं हो सकती है, वह सुनिश्चित करते हैं।

डीएम ने भी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पड़ोस के सभी मतदाताओं को इस बारे में जागरूक करें। जिस दिन लखनऊ में चुनाव होगा, हर एक मतदाता घर से निकलकर वोट देगा। उन्होंने कहा कि पिछली बार के निर्वाचन में यहां केवल 60 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, इसका मतलब है कि 40 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। लखनऊ में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो उसके लिए यह भी जरूरी है कि सब लोगों का वोटर लिस्ट में नाम हो। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन हम सभी संकल्प लेंगे कि भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हम अपने मत के अधिकार व कर्तव्य का प्रयोग जरूर करेंगे।’

मुख्‍य चुनाव अधिकारी ने दिलाई मतदाता शपथ

इस मौके पर यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई कि ‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’।

यह भी पढ़ें- चंद्रशेखर आजाद ने किया नगीना से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, योगी सरकार पर भी साधा निशाना

’इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय पाठक, स्टेट आइकॉन सुधा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शुभी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्‍तराकेश सिंह, स्टेट कोऑर्डिनेटर मंजू सिंह, एसडीएम सदर, एसीएम प्रथम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, शिक्षकगण व सामाजिक सगंठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहें।