रात में सड़कों पर निकलीं लखनऊ मंडलायुक्‍त ने जाना प्राण प्रतिष्‍ठा से जुड़ी अंतिम तैयारियों का हाल, अफसरों को दिए निर्देश श्रद्धालुओं को नहीं होनी चाहिए कोई दिक्‍कत

सड़क पर अफसर
अधिकारियों के साथ निरीक्षण करतीं रोशन जैकब।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सोमवार को अयोध्‍या में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम में जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्‍कत न हो इसके लिए लखनऊ मंडलायुक्‍त रोशन जैकब ने तैयारियों का आज रात अंतिम जायजा लिया। अधिकारियों के साथ रोशन जैकब ने मुख्यमंत्री आवास होते हुए अयोध्या जाने वाली संपर्क सड़कों का निरीक्षण कर अफसरों को निर्देश दिए किए श्रद्धालुओं को कोई दिक्‍कत नहीं होनी चाहिए।

एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी व नगर आयुक्‍त इंद्रजीत सिंह समेत अन्‍य अफसरों के साथ निरीक्षण के लिए निकलीं कमिश्‍नर ने अयोध्या रोड बॉर्डर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था, बाहर से आने वालों को होटलों में रुकने, सफाई व श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर सड़कों का हाल जाना।

निरीक्षण के दौरान शासन की मंशा के अनुरूप व कमिश्‍नर के निर्देश पर एलडीए, नगर निगम, लेसा, पीडब्‍ल्‍यूडी, लखनऊ स्‍मार्ट सिटी व एनएचआइ द्वारा किए गए सजावट समेत अन्‍य काम ठीक मिलें। रात में निरीक्षण कर रोशन जैकब ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के स्वागत कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- अयोध्‍या में प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम व 26 जनवरी के मद्देनजर यूपी पुलिस की सभी छुट्टियां रद, DG ने जारी किया आदेश

साथ ही लखनऊ से अयोध्या तक सभी व्यवस्थायें शासन की मंशा के अनुरूप सुनिश्चित रहनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, कानून-व्यवस्था व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- 22 जनवरी को स्‍कूल-कॉलेज के साथ सरकारी कार्यालय भी रहेंगे बंद, सीएम योगी ने की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

इसके अलावा कमिश्‍नर ने आज खाद्य सुरक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, पर्यटन विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए। किसी भी श्रद्धालु को राम जन्मभूमि पहुंचने में कोई परेशानी न होने पाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्‍या में पुलिस फोर्स की तैनाती हो, जिससे कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।

यह भी पढ़ें- 22 जनवरी से पहले सजावट के साथ संवारी जाएंगी अयोध्‍या जाने वाली लखनऊ की सड़कें, कमिश्‍नर ने विभागों के अफसरों को दिए ये निर्देश