22 जनवरी से पहले सजावट के साथ संवारी जाएंगी अयोध्‍या जाने वाली लखनऊ की सड़कें, कमिश्‍नर ने विभागों के अफसरों को दिए ये निर्देश

लखनऊ की सड़कें
बैठक करतीं रोशन जैकब साथ में डीएम व अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामभक्‍तों में खासा उत्‍साह है। 22 जनवरी को अयोध्‍या में लाखों श्रद्धालुओं के देशभर से पहुंचने की उम्‍मीद है। ऐसे में अयोध्‍या को लखनऊ से जोड़ने वाली सड़कों को भी संवारने व सजाने की तैयारियां चल रही है। आज इन्‍हीं से जुड़ी तैयारियों को लेकर लखनऊ मंडलायुक्‍ता ने डीएम समेत तमाम विभागों के अफसरों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए।

आयुक्त सभागार कमिश्‍नर रोशन जैकब ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अयोध्या जाने वाले मार्गो पर सभी साज-सज्जा के कार्य व व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत के काम प्रथमिकता पर कराएं। सड़कों के साइनेजेज, लैंडमार्किंग, डिवाइडर, क्रॉस बैरियर व डेंटिंग-पेंटिंग जैसे सभी कामों को तय समय पूरा हो जाना चाहिए।

जलनी चाहिए शहर की सभी स्‍ट्रीट लाइटें

वहीं नगर निगम को पेड़ों की कटाई-छटाई भी कराते रहने का निर्देश देते हुए कमिश्‍नर ने कहा कि संबंधित विभाग शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों की चेकिंग करालें, जो लाइटे खराब या बंद हो गई हैं उनको तत्काल चालू कराएं। शहर की सभी स्ट्रीट लाइतें जलती मिलनी चाहिए। जिससे शहर की वास्तविक सुंदरता निखर कर सामने आए।

विभागों के अफसर संयुक्‍त टीम बनाकर कराएं काम

इसके अलावा रोशन जैकब ने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एलडीए व अन्‍य विभाग के अफसरों से एक संयुक्‍त टीम बनाकर संबंधित स्थानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। जिससे वास्तविक स्थिति का पता चल सके और उसके अनुसार संबंधित विभाग सजावट के काम कराना सुनिश्चि करे।

रास्‍तों से तत्‍काल हटवाएं डेड पोल

वहीं लेसा के अफसरों को निर्देश देते हुए बैठक में कमिश्‍न ने कहा कि चिनहट, कमता व मटियारी चौराहे समेत अन्‍य जगहों पर लगे डेड पोल को तत्काल हटवाएं।

तय से ज्‍यादा न हो किराए की वसूली

भीड़ बढ़ने पर किराए की कालाबाजारी की संभावना पर रोशन जैकब ने संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि देश के अलग-अलग शहरों से लोग रामलला के दर्शन के लिए लखनऊ से होकर अयोध्या जाएंगे। आप सुनिश्चित कराएं कि टैक्‍सी व किसी भी ट्रांसपोर्ट सुविधा के बदले चालक न्यूनतम किराया व निर्धारित शुल्क ही चार्ज करें।

बैठक में डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के अलावा पुलिस, लेसा, पीडब्‍ल्‍यूडी व परिवाहन समेत अन्‍य विभागों के अफसर मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- अयोध्‍या में बोले प्रधानमंत्री मोदी, एक समय राम के बारे में बात करने से बचा जाता था, आठ साल में देश ने तोड़ी ये बेड़ियां