23 जून से पुलिस-PAC की सुरक्षा में शुरू होगा मोहान रोड का सर्वे, अफसरों के साथ बैठक कर कमिश्‍नर ने दिए ये भी निर्देश

मोहान रोड का सर्वे
बैठक में मौजूद कमिश्‍नर एलडीए वीसी-सचिव व अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अर्से से अटकी एलडीए की मोहान रोड योजना की गाड़ी के अब तेजी से आगे बढ़ने की उम्‍मीद जागी है। किसानों व स्‍थानीय लोगों के विरोध की संभावना के बीच 23 जून से एलडीए व जिला प्रशासन की टीम योजना में स्ट्रक्चर व पेड़ों के मूल्यांकन व सीमांकन के लिए सर्वे शुरू करेगी। मंगलवार को एलडीए में आयोजित विकास परियोजनाओं व सौंदर्यीकरण के कामों की समीक्षा बैठक में प्राधिकरण की अध्यक्ष व कमिश्‍नर डॉ. रोशन जैकब ने पुलिस के अधिकारियों को भी इस बारे में निर्देश दिये।

आज बैठक में एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने मोहान रोड योजना में हो रहे कामों का ब्‍योरा दिया। इस पर कमिश्‍नर ने योजना के लिए अधिग्रहित की गयी कलियाखेड़ा व प्यारेपुर गांव की जमीन के कास्तकारों के साथ वार्ता व सर्वे के लिए एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में एडीएम (भूमि अर्जन), एसडीएम सरोजनीनगर, वन विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की कमेटी का गठन किया।

यह भी पढ़ें- अवैध निर्माण को संरक्षण देने वालों पर एलडीए वीसी की कार्रवाई जारी, अब कर दिए पांच कर्मी निलंबित

उन्होंने कहा कि कमेटी के सभी अधिकारी अगामी 23 जून को ग्राम-कलियाखेड़ा में जाकर किसानों से वार्ता करे तथा पेड़ व स्ट्रक्चर आदि के मूल्यांकन के लिए सर्वे शुरू कराएं। साथ कमिश्‍नर ने बैठक में मौजूद एडीसीपी वेस्ट चिरंजीव नाथ सिन्हा को निर्देशित किया कि सर्वे के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से एसीपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व पीएसी बल की तैनाती कराएं।

बसंतकुंज में विद्युत आपूर्ति का काम सात दिन में शुरू

वहीं, बसंतकुंज योजना में बिजली आपूर्ति के काम के बारे में वीसी ने कमिश्‍नर को बताया कि पांच प्रतिशत सुपरविजन चार्ज करीब एक करोड़ 45 लाख रूपये बिजली विभाग को जमा किया जा चुका है। इस पर कमिश्‍नर ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सात दिन के अंदर टीसी जारी कर मौके पर काम शुरू कराने का निर्देश दिया।

वहीं योजना में करीब दस आवंटित संपत्तियों पर कब्‍जा कर अवैध निर्माण की बात सामने आने पर रोशन जैकब ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में इन अवैध निर्माणों को भी जल्द से जल्द ध्वस्त करने के आदेश दिये।

एलाइनमेंट में रुकावट बनी जलापूर्ति लाइन को दो महीने कराएं शिफ्ट

इसके अलावा कमिश्‍नर ने ग्रीन कॉरिडोर के अंतर्गत बंधे के चौड़ीकरण और पुल निर्माण की भी समीक्षा की। साथ ही जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि ग्रीन कॉरिडोर के एलाइनमेंट में रुकावट बन रही जलापूर्ति लाइन को दो महीने में शिफ्ट कराएं। इसके अलावा आरई वॉल के एलाइनमेंट के बीच आ रही केबिल के डीमार्केशन का काम जल्‍द से जल्‍द बिजली विभाग कराए।

हुसैनाबाद ट्रस्‍ट संभालेगा हेरिटेज जोन

मण्डलायुक्त ने बैठक में निर्देश दिये कि एलडीए हेरिटेज जोन (हुसैनाबाद) में कराये गये विकास व सौंदर्यीकरण के कामों का हुसैनाबाद ट्रस्ट जल्‍द से जल्‍द हैंडओवर ले। इयके बाद ट्रस्‍ट ही इसका अनुरक्षण कार्य कराएगा। उन्होंने एडीएम को निर्देशित किया कि हेरिटेज जोन में सफाई व्यवस्था के लिए वॉलेंटीयर्स लगाएं और सुरक्षा के लिए रिटायर सैन्य कर्मियों को तैनात किया जाए।

यह भी पढ़ें- एलडीए उपाध्‍यक्ष के आदेशों के बावजूद अवैध निर्माण-प्‍लॉटिंग की मंडी बसाने वाले अफसर-इंजीनियरों पर होगी कार्रवाई, सर्वे के साथ तलाश शुरू

वहीं, इकाना स्टेडियम के बगल में बंधे के निर्माण पर कमिश्‍नर ने कहा कि सिंचाई विभाग, तहसील व प्राधिकरण के अधिकारियों की उपस्थिति में किसानों से सहमति के आधार पर यह काम पूरा कराया जाए।

बिना मंजूरी सड़क खोदने वालों पर होगी कार्रवाई

बैठक में जगत नारायण रोड पर जल निगम के घटिया कामों को गंभीरता से लेते हुए कमिश्‍नर ने विभाग के अधिकारियों जमकर फटकारा। साथ ही कहा कि बिना अनुमति के सड़क की खुदाई करने पर जिम्मेदारी तय कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ की तर्ज पर विकसित होगी एलडीए की मोहान रोड योजना, मुरालेज को फिर मिली जिम्‍मेदारी

बैठक में एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार, ओएसडी अरुण कुमार सिंह, एडीसीपी वेस्ट चिरंजीव नाथ सिन्हाए, एडीएम प्रशासन विपिन मिश्रा, एडीएम पूर्वी अमित कुमार, एडीएम भूमि अर्जन संदीप गुप्ता, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, एलडीए के चीफ इंजीनियर अवधेश तिवारी, एसई एके सिंह, नगर निगम के मुख्य अभियंता महेश वर्मा समेत लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, पुलिस व एएसआइ समेत अन्‍य विभागों के अधिकारी व इंजीनियर मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- सालों से अटके पारिजात व पंचशील अपार्टमेंट के काम एक महीने में होंगे पूरे, LDA VC इंद्रमणि ने किया दावा