सालों से अटके पारिजात व पंचशील अपार्टमेंट के काम एक महीने में होंगे पूरे, LDA VC इंद्रमणि ने किया दावा

पारिजात पंचशील अपार्टमेंट
इंजीनियर व ठेकेदारों को निर्देश देते इंद्रमणि त्रिपाठी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। एलडीए की लापरवाही, मनमानी व भ्रष्‍टाचार के चलते सालों परेशान चल रहे गोमतीनगर स्थित पारिजात व पंचशील अपार्टमेंट के आवंटियों को अब एक महीने में राहत मिल जाएगी। मंगलवार को इंजीनियर व ठेकेदारों के साथ अपने कार्यालय में बैठक करने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने कुछ ऐसा ही दावा किया है।

बैठक में उपाध्यक्ष ने अधिकारियों व ठेकेदारों को निर्देशित किया कि आगामी 15 मई तक दोनों अपार्टमेंट के सभी बचे कामों को हर हाल में पूरा कराएं। इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें- एलडीए नहीं दूर कर पा रहा पारिजात, सृष्टि व सनराइज अपार्टमेंट की कमियां, आवंटियों ने मुख्यमंत्री से कि कार्रवाई की मांग

पारिजात अपार्टमेंट के कामों की समीक्षा करते हुए वीसी ने संबंधित इंजीनियरों को निर्देशित किया कि बेसमेंट में रैम्प शिफ्टिंग के काम को 15 अप्रैल तक पूरा करा अग्निशमन विभाग से एनओसी लेने की कार्यवाही भी सुनिश्चित कराएं।

अवस्‍थापना से लगवाएं झूले

इसके साथ ही कम्पाउंड के मुख्य तीन स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगवाये जाएं, साथ ही पार्क में झूले आदि लगाने के लिए अवस्थापना मद से एस्टिमेट तैयार कराया जाए।

समीक्षा में पाया गया कि पारिजात अपार्टमेंट में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के अंतर्गत पाइप डाले जा चुके हैं, जिस पर उपाध्यक्ष ने पिट्स की सफाई कराके 30 अप्रैल तक इसे संचालित करने के निर्देश दिये। वीसी ने कहा कि वॉटर टैंक में ओवर फ्लो से पानी की बर्बादी होती है, इसे ध्यान में रखते हुए पानी की टंकियों में ऑटोमैटिक सेंसर पैनल लगवाएं।

यह भी पढ़ें- जल्‍द दूर हो सकती हैं पंचशील के आवंटियों की समस्‍याएं, अपार्टमेंट का निरीक्षण कर एलडीए उपाध्‍यक्ष ने दिलाया भरोसा, कूड़े का ढेर हटाकर बनेगा पार्क

इसके अलावा केबल कनेक्शन के लिए जल्‍द से जल्‍द आगणन बना काम शुरू कराएं। इसी क्रम में क्लब हाउस में एयर कंडीशन व कॉरिडोर में लाइटें लगवाने का काम भी करा लें। इंद्रमणि त्रिपाठी ने इंजीनियर व ठेकेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बाकी कामों को हर हाल में 15 मई तक पूरा कराने के साथ ही जिन फर्मों का कार्य पूरा हो गया है, उनके लेबरों को तत्काल परिसर से हटा दिया जाए।

यह भी पढ़ें- RWA सेल करेगा आवंटियों की समस्‍याएं दूर, छुट्टी के दिन अपार्टमेंटों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर एलडीए VC ने कही महीने भर में समाधान की बात

इसके बाद पंचशील अपार्टमेंट बचे व हो चुके कामों की भी वीसी ने समीक्षा की। जिसमें सामने आया कि सुरक्षा की दृष्टिगत बाउंड्रीवॉल व उस पर कंटीले तारों की फेन्सिंग का काम पूरा हो चुका है। उपाध्यक्ष ने निर्देशित कि परिसर में विकसित किये गये पार्क में पौधारोपण कराया जाए। साथ ही सीपेज आदि के बचे कामों को शीघ्र पूरा करा रजिस्ट्री के बाद आवंटियों को दस दिनों में कब्‍जा दिया जाए।

यह भी पढ़ें- जनता अदालत में आवंटियों ने सुनाईं समस्‍याएं तो समाधान के लिए पंचशील अपार्टमेंट पहुंच गए एलडीए वीसी

बैठक में मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी, अधीक्षण अभियंता एके सिंह, अधिशासी अभियंता मनोज सागर, अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह व अन्य इंजीनियर और ठेकेदार मौजूद रहें।

मोहान रोड में अवैध प्‍लॉटिंग व निर्माण देख उपाध्‍यक्ष नाराज

वहीं आज इंद्रमणि त्रिपाठी ने मोहान रोड व बसंत कुंज योजना में चल रहे विकास कार्यों की हकीकत परखने के लिए इंजीनियरों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान मोहान रोड योजना के लिए एलडीए की अधिग्रहित जमीन व आसपास के क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग होने पर उपाध्‍यक्ष ने नाराजगी जाहिर की। वीसी ने संबंधित इंजीनियर व जोनल अधिकारी से जवाब तलब करने के साथ ही अवैध निर्माण व प्‍लॉटिंग के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही वीसी ने मोहान रोड योजना के साइट ऑफिस के लिए जल्‍द ही उपयुक्‍त स्थान चिन्हित कर वहां स्टॉफ की तैनाती करने को भी कहा।

15 दिन में पूरा कराएं बसंत कुंज योजना के बचे काम

इसके बाद इंद्रमणि त्रिपाठी बसंतकुंज योजना में बनें प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया। जहां पार्ट-ए की सड़क नहीं बनी थी तथा कुछ जगहों पर मेनहोल क्षतिग्रस्त मिले, जिसे उपाध्यक्ष ने दस दिन के अंदर सही कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपाध्‍यक्ष 15 दिन के अंदर योजना के सभी बचे कामों को पूरा करार आवंटियों को भवनों का कब्जा देने की प्रक्रिया भी शुरू करने के निर्देश दिए।

समय सीमा में गुणवत्‍ता के साथ पूरा हो राष्ट्र प्रेरणा स्थल व ग्रीन कॉरिडोर 

इसके अलावा आज वीसी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल व ग्रीन कॉरिडोर परियोजना का भी निरीक्षण कर कामों को पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा कराने के निर्देश। इस दौरान अधिशासी अभियंता संजीव गुप्ता समेत अन्य अधिकारी व ठेकेदार उपस्थित रहे।