जल्‍द दूर हो सकती हैं पंचशील के आवंटियों की समस्‍याएं, अपार्टमेंट का निरीक्षण कर एलडीए उपाध्‍यक्ष ने दिलाया भरोसा, कूड़े का ढेर हटाकर बनेगा पार्क

पंचशील अपार्टमेंट
पंचशील अपार्टमेंट का निरीक्षण करते वीसी साथ में आवंटी व इंजीनियर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। काफी समय से एलडीए के इंजीनियर-अफसरों की वादाखिलाफी व लापरवाही के चलते परेशान चल रहे पंचशील अपार्टमेंट के आवंटियों को अब शायद राहत मिल जाए। आवंटियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आज एलडीए उपाध्‍यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी गोमतीनगर के विकल्प खंड स्थित पंचशील अपार्टमेंट का निरीक्षण करने पहुंचे तो उनके सामने अपने मातहतों की ढेरों कमियां उजागर हुईं। निरीक्षण के समय इंजीनियरों की टीम के अलावा अपार्टमेंट के आवंटी भी मौके मौजूद रहें।

वीसी ने जहां निरीक्षण करते हुए समस्‍याओं को दूर करने का आवंटियों को भरोसा दिलाया। वहीं मौके पर मौजूद इंजीनियरों को प्‍वाइंट वाइज समस्‍याएं नोट कराते हुए उन्‍हें जल्‍द से जल्‍द उन्‍हें दूर कराने व छूटे कामों को पूरा कराने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें- RWA सेल करेगा आवंटियों की समस्‍याएं दूर, छुट्टी के दिन अपार्टमेंटों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर एलडीए VC ने कही महीने भर में समाधान की बात

इस दौरान अपार्टमेंट पीछे स्थित खाली जमीन पर जमा कूड़े के ढेर से होने वाली प‍रेशानियों के बारे में भी आवंटियों ने वीसी को अवगत कराया, जिसपर उपाध्‍यक्ष ने न सिर्फ कूड़े को साफ कराने, बल्कि वहीं पर आवंटियों के लिए एक पार्क बनवाने का भी इंजीनियरों को निर्देश दिया।

बैरिकेडिंग कर तैनात करें सिक्योरिटी गार्ड

वहीं आवंटियों ने वीसी को यह भी बताया पास में ही रहने वाले ईब्ल्यूएस के आवंटी अपार्टमेंट की मेन इंट्री रोड पर ही अपनी कार, मोटरसाइकिल समेत अन्‍य वाहन बेतरतीब ढ़ंग से खड़े करते हैं। इसके चलते पंचशील अपार्टमेंट के आवंटियों को आने-जाने में काफी दिक्‍कत होती है। इस पर उपाध्यक्ष ने वहां नोटिस चस्पा करते हुए बैरिकेडिंग लगाने व सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वाहनों की पार्किंग के संबंध में अपार्टमेंट में अनाउंसमेंट कराया जाए और अध्यासियों को यह अवगत कराया जाए कि जिनकी गाड़ी सार्वजनिक स्थान पर खड़ी मिलेगी, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही इंद्रमणि त्रिपाठी ने यह भी कहा कि अपार्टमेंट की खाली जगह को मिलाते हुए पार्किंग का दायरा बढ़ाया जाए।

यह भी पढ़ें- जनता अदालत में आवंटियों ने सुनाईं समस्‍याएं तो समाधान के लिए पंचशील अपार्टमेंट पहुंच गए एलडीए वीसी

आवंटियों की शिकायत पर उपाध्यक्ष ने ए-वन ब्‍लॉक की छत पर स्थित वॉटर टैंक का भी निरीक्षण किया, जिसमें सीपेज की समस्या पायी गयी। इस पर उपाध्यक्ष ने इंजीनियरों से टैंक व छतों के वॉटर ट्रीटमेंट का काम जल्द से जल्द पूरा कराने को कहा।

इसके साथ ही आवंटियों की सुरक्षा के सवाल पर वीसी ने अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, सड़क सही कराने, सीवर के ढ़क्कन व्यवस्थित कराने, बाउंड्रीवॉल पर फेन्सिंग लगाते हुए इसे सुरक्षित करने के भी इंजीनियरों को निर्देश दिए।