केशव मौर्या का पलटवार, दंगे को राष्ट्रीय तिरंगे से जोड़ना अखिलेश यादव के अंदर की विचलन

केशव मौर्या का पलटवार

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया है’ जिसमें अखिलेश यादव ने हर घर तिरंगा’ अभियान पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी तिरंगा फहराने के जरिए दंगा भी करवा सकती है। सपा अध्यक्ष के इस बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि दंगे को राष्ट्रीय तिरंगे के साथ जोड़कर देखना, मुझे लगता है कि यह अखिलेश यादव के अंदर की विचलन है।

केशव प्रसाद मौर्या ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि”अखिलेश यादव को केवल अपना कार्यकाल याद आता है। आज भाजपा की सरकार में कोई दंगा करके देख ले, उसके लिए जेल के दरवाजे खुले हैं। दंगाइयों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने को भाजपा सरकार कार्यबद्ध है। हमारा लक्ष्य दंगा मुक्त प्रदेश, गरीबी मुक्त प्रदेश, रोजगार युक्त प्रदेश बनाना है।

मगर अखिलेश यादव का लक्ष्य है जातिवादी, दंगावादी, भूमाफियावादी, भ्रष्टाचारवादी…इस प्रकार वो प्रदेश चाहते हैं, लेकिन अब वो युग बीत गया। अब न मुलायम सिंह यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, ना अखिलेश यादव मुख्यमंत्री हैं। जनता ने लगातार कई चुनावो में समाजवादी पार्टी को हराने का काम किया है।”

वहीं अखिलेश के ‘भाजपा केशव मौर्या को आगे करती है, पिछड़ों के नाम पर वोट लेती है, मगर पिछड़ों का कोई कार्य नहीं करती। बीजेपी केशव प्रसाद मौर्या के चेहरे का दुरुपयोग कर रही है।’ वाले बयान पर उप मुख्यमंत्री ने कहा, “यह अखिलेश यादव की हताशा है। अखिलेश को यह लगता है कि वह मुख्यमंत्री बने थे और मुख्यमंत्री के बेटे हैं और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर उनका ही अधिकार है। केवल वही पिछड़ों के नेता हो सकते हैं, बाकी और कोई पिछड़ों का नेता नहीं हो सकता… मुझे लगातार पार्टी की ओर से अवसर दिया जा रहा है, यह उनको सहन नहीं हो रहा।”

उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “अखिलेश यादव को लगा कि केशव प्रसाद मौर्या चुनाव हार गए, तो कम से कम उन्हें राहत मिलेगी, मगर हार के बाद भी पार्टी ने दोबारा मुझे उत्तर प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बना दिया। जिससे अखिलेश हताश, निराश और उदास हो जाते हैं, क्योंकि उनको लगा कि अब हम पिछड़ों को धोखा नहीं दे पाएंगे, आंकड़ों में फंसा कर नहीं रख पाएंगे, उनको जाति के आधार पर बांट नहीं सकते, क्योंकि अखिलेश यादव कुछ का साथ और कुछ का विकास करते हैं।”

यह भी पढ़ें- अखिलेश का आरोप तिरंगा यात्रा के बहाने दंगा भी करवा सकती है भाजपा, सतर्क रहें

इस दौरान कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी और कई खाद्य वस्तुओं को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के दायरे में लाए जाने के खिलाफ काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन करने पर केशव ने कहा, “पांच अगस्त को जो राम मंदिर बनने का कार्य प्रारंभ अयोध्या धाम में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किया गया ऐतिहासिक है। पांच अगस्त आज भी कांग्रेस के मन में चुभता है, क्योंकि कांग्रेस ने वहां पर रामलला का मंदिर नहीं बनने दिया और मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई और अयोध्या धाम में रामलला मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ।”

यह भी पढ़ें- केशव मौर्या ने कहा, “अखिलेश के नेतृत्‍व में सपा हार चुकी लोकसभा व विधानसभा का चार चुनाव, चाहिए भाजपा का सुशासन”