भ्रष्‍टाचार का आरोप लगा, BJP MLC व पूर्व PM के पौत्र ने CM से की एलडीए के अपर सचिव की शिकायत, कहा तबादला कर कराई जाए उच्‍च स्‍तरीय जांच

एलडीए के अपर सचिव
भाजपा की सदस्‍यता लेने के दौरान केशव मौर्या, स्‍वतंत्र देव व अन्‍य के साथ रवि शंकर सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण और भ्रष्‍टाचार का साथ चोली-दामन का माना जाता है। यहां के अफसर, इंजीनियर व कर्मियों पर आए दिन मनमानी व भ्रष्‍टाचार का आरोप लगना भी आम बात ही मानी जाती रही है। इन सबके बीच सत्‍ताधारी दल भाजपा के ही एमएलसी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पौत्र रवि शंकर सिंह ‘पप्‍पू’ ने एलडीए के सुलझे अफसरों में गिने जाने वाले अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा पर भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाते हुए सीएम योगी से उनकी शिकायत की है।

साथ ही एमएलसी ने सीएम योगी से निवेदन करते हुए अपर सचिव का एलडीए से कहीं अन्‍य जगह तबादला करने व उनके खिलाफ उच्‍च स्‍तरीय जांच की मांग भी की है। हालांकि भाजपा एमएलसी ने अपने सात लाइन के शिकायती पत्र में इस बात का जिक्र नहीं किया है कि अपर सचिव ने किस मामले में भ्रष्‍टाचार किया है। वहीं मामला संज्ञान में आने पर प्रमुख सचिव आवास नितिन रामेश गोकार्ण ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा के ही विधायकों ने एलडीए के अफसरों पर लगाएं भ्रष्‍टाचार के ऐसे संगीन आरोप कि जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

मुख्‍यमंत्री को लिखे अपने पत्र में रवि शंकर सिंह ने अपर सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके संज्ञान में आया है कि ज्ञानेंद्र वर्मा द्वारा एलडीए में घोर भ्रष्‍टाचार किया जा रहा है। साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि अपर सचिव द्वारा लोगों से सरकार की मंशा के खिलाफ धन का बंदरबांट किया जा रहा है। पत्र के अलावा बीजेपी एमएलसी ने आइजीआरएस के माध्‍यम से भी सीएम योगी से अपर सचिव की शिकायत करते हुए भ्रष्‍टाचार करने के आरोप लगाएं हैं।

यह भी पढ़ें- BJP विधायक ने CM से कि LDA के इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग, कहा प्रधानमंत्री आवास के लिए ठेकेदार से मांगा जा रहा पैसा
16 दिन पुराना पत्र हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

भाजपा एमएलसी के लेटर पैड पर सीएम योगी के नाम लिखा शिकायती पत्र 16 दिन पुराना है। पत्र पर डेट छह जुलाई लिखी है। शुक्रवार सुबह ही सत्‍ताधारी दल के एमएलसी का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एलडीए में हलचल मच गयी, लोग अपर सचिव से ज्‍यादा भ्रष्‍टाचार के मामलों को लेकर चर्चित उनके कैंप से जुड़े एक स्‍टाफ को लेकर चर्चा करते रहें।

यह भी पढ़ें- दिन में हटवाया डेढ़ सौ करोड़ की जमीन से अवैध कब्‍जा, रात में हो गया LDA उपाध्‍यक्ष का ट्रांसफर, भ्रष्‍ट अफसर-इंजीनियरों के कॉकस को खटक रहे थे अक्षय त्रिपाठी
जल चढ़ाने काठमांडू गए एमएलसी

वहीं इस बारे में जानकारी के लिए एमएलसी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल फोन उनके चालक ने रिसीव किया। ड्राइवर के अनुसार सावन में जल चढ़ाने के लिए रवि शंकर सिंह काठमांडू (नेपाल) गए हैं, जहां से 29 अप्रैल को लौटने पर ही उनसे बात हो पाएगी। दूसरी ओर अपर सचिव का कहना था कि उनकी शिकायत क्‍यों की गयी है, इस बारे में उन्‍हें खुद भी कुछ नहीं मालूम।

यह भी पढ़ें- अब भाजपा नेता ने कहा, LDA के भ्रष्‍ट अधिकारी-कर्मचारी करा रहें अवैध निर्माण, वसूली नहीं होने पर कर दी जाती है बिल्डिंग सील
विधानसभा चुनाव से पहले ही सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे रवि शंकर

मूल रूप से बलिया निवासी रवि शंकर सिंह इसी साल अप्रैल में लगातार चौथी बार एमएलसी चुने गए थे। भाजपा से पहले व सपा के एमएलसी थे, लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव से पहले पिछले साल नवंबर में उन्‍होंने साइकिल का साथ छोड़ते हुए लखनऊ में ही भाजपा की सदस्‍यता ली थी, जिसके बाद भाजपा ने उन्‍हें अपना एमएलसी पद का उम्‍मीदवार घोषित किया था।

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, राम निरंजन व रवि शंकर समेत चार MLC भाजपा में शामिल