परीक्षा लेकर चतुर्थ श्रेणी के अपने 17 कर्मचारियों को बाबू बनाएगा एलडीए

एलडीए कर्मी निलंबित

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। नई भर्ती नहीं होने के चलते लखनऊ विकास प्राधिकरण के 17 बाबूओं के पदों को भरने के लिए एलडीए ने दूसरे रास्‍ते से तैयारी शुरू कर दी है। एलडीए अब इन पदों को चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को प्रमोशन देकर भरेगा। समूह ‘घ’ से समूह ‘ग’ में पदोन्‍नति पाने के इस सुनहरे अवसर के लिए कर्मचारियों को मात्र एक परीक्षा पास करनी होगी।

इन योग्‍यताओं के साथ 365 कर्मचारी पाए गए पात्र

एलडीए सचिव एमपी सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में चतुर्थ श्रेणी के वहीं कर्मचारी बैठ सकेंगे जो कम से कम इंटरमीडिएट हो और उनकी पांच साल की स्‍थायी सेवा पूरी हो चुकी हो। ऐसे 365 कर्मचारियों की लिस्‍ट तैयार की जा चुकी है, ये लिस्‍ट सभी अनुभाग अधिकारी को भी भेजी जा रही है, जिससे कि वो सभी पात्र कर्मचारियों को इसकी जानकारी दे सकें।

वीडियोग्राफी के साथ 23 दिसंबर को हो सकती है परीक्षा

सचिव ने बताया कि एलडीए का प्रयास है कि 23 दिसंबर (रविवार) को परीक्षा करा दी जाए। हालांकि डेट एक दो दिन में पूरी तरह से फाइनल हो पाएगी। साथ ही परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरों का भी प्रबंध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- भ्रष्‍टाचार के लिए चर्चित LDA का बाबू घूस लेते हुए चढ़ा एंटी करप्‍शन की टीम के हत्‍थे

40 नंबर का होगा पेपर, निबंध के साथ बहुविकल्पिय प्रश्‍नों के देने होंगे जवाब

सचिव ने बताया कि नियमों के अनुसार पहले 50 नंबर की परीक्षा होती थी, लेकिन दस नंबर का इंटरव्‍यू शासन की ओर से समाप्‍त किए जाने के बाद अब परीक्षा 40 नंबर की ही ली जाएगी। क्‍लर्क बनने के लिए लेखन क्षमता को परखने के लिए पेपर में किसी भी विषय पर निबंध लिखने के लिए आ सकता है, साथ ही समान्‍य ज्ञान व अन्‍य विषय पर बहुविकल्पिय प्रश्‍न परीक्षा में पूछे जाएंगे।

कापियों की कराई जाएगी कोडिंग, परीक्षा हाल में पहुंचने पर पता लगेगा रोल नंबर

परीक्षा में धांधली न हो इसके लिए सचिव ने कापियों की कोडिंग कराने की बात कही है। उनके अनुसार कर्मचा‍री जब परीक्षा हाल में प्रवेश करेंगे तो उनकी नाम और रोल नंबर की स्लिप सीट पर लगी मिलेगी। उसी समय वो अपना रोल नंबर भी जान सकेंगे। वहीं कॉपी चेक करने वाले टीचरों के जरिए भी धांधली होने की गुंजाईश को समाप्‍त करने के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रोल नंबर की परीक्षा के बाद कापियों पर कोडिंग कर दी जाएगी। जिससे कि टीचर भी नहीं जान सकेंगे कि जो कॉपी वो चेक कर रहे हैं वो किस नाम और रोल नंबर वाले कर्मचारी की है।

परीक्षा से नियुक्ति पत्र देने तक जारी रहेगी पदोन्‍नति की प्रक्रिया

सचिव के अनुसार ये परीक्षा किसी स्‍कूल में कराई जाएगी। सुबह आठ बजे से दो घंटे की परीक्षा शुरू होगी, उसकी बाद बाहर से आई टीचरों की टीम कॉपी जांचेगी। रिजल्‍ट आने के बाद 17 टॉपरों के नामों की घोषणा करने के साथ ही संभव है कि परीक्षा वाले ही दिन उन्‍हें नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- LDA उपाध्‍यक्ष ने दिखाई हिम्‍मत भ्रष्ट बाबू को पुलिस को सौंपा, दर्ज कराई FIR