दबंगों और सरकारी सिस्‍टम से क्षुब्‍द्ध अधेड़ ने CM कार्यालय के बाहर खाया कीटनाशक, भर्ती

सीएम कार्यालय
अस्पताल में भर्ती अधेड़।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। दबंगों द्वारा जमीन कब्‍जा करने के बाद पुलिस व प्राशासनिक अफसरों द्वारा कार्रवाई नहीं करने से क्षुब्‍द्ध एक अधेड़ ने मंगलवार को सीएम कार्यालय लोकभवन के बाहर विषाक्‍त पदार्थ खा लिया। घटना की भनक लगते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्‍काल अधेड़ को सिविल अस्‍पताल पहुंचाया। जहां डॉक्‍टरों द्वारा उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ निवासी 55 वर्षीय अरुण कुमार आज जान देने की नियत से लोकभवन के बाहर पहुंचे थे। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही अरुण ने कीटनाशक खा लिया। हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उन्‍हें तत्‍काल सिविल अस्‍पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें- दबंगों से परेशान बुजुर्ग महिला ने नेत्रहीन पति के साथ की विधानसभा के सामने आत्‍मदाह की कोशिश, हड़कंप

जहां अरुण ने किसी तरह से मीडिया को बताया कि उसके क्षेत्र में रहने वाले भूमाफिया ने एक ग्राम प्रधान और विधायक की शह पर उसकी साढ़े तीन बिसवा जमीन हड़प ली है। उसने मामले की शिकायत स्‍थानीय पुलिस से लेकर एसडीएम, डीएम समेत अन्य अधिकारियों से की पर किसी ने सुनवाई नहीं की। ऐसे हालात के बीच उसके पास जान देने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा है।

बताते चले कि अरुण ने पिछले महीने भी गौतमपल्‍ली इलाके में सीएम आवास से कुछ दूरी पर आत्‍मदाह की कोशिश की थी, लेकिन उसके बाद भी उसकी अब तक सहायता नहीं की जा सकी है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा के सामने दंपत्ति ने की आत्‍मदाह की कोशिश, कहा रेप करने वाले सपा नेता को गिरफ्तार नहीं होने दे रहें भाजपा के दिग्‍गज

वहीं सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि हजरतगंज पुलिस ने अरुण को सिविल अस्‍पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। प्रतापगढ़ पुलिस से बातचीत कर अरुण के मामले में कार्रवाई करायी जा रही है।