आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में स्थित विधानसभा के सामने आत्मदाह के प्रयास के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यूपी के तमाम जिलों में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मनमानी और भ्रष्टाचार के चलते आए दिन कोई न कोई विधानसभा के सामने आत्मदाह करने पहुंच रहा है।
गुरुवार को भी दबंगों और जिम्मेदार अफसरों की कार्यप्रणाली से क्षुब्द्ध लखनऊ के पड़ोसी जिले से एक बुजुर्ग महिला अपने नेत्रहीन पति को लेकर विधानभवन के सामने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने जा रही थी। हालांकि समय रहते वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने वृद्ध दंपत्ति को अनहोनी करने से रोकने के साथ ही हजरतगंज कोतवाली पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- जानें क्यों, दंपति ने विधानसभा के सामने बेटी के साथ किया आत्मदाह का प्रयास
बाराबंकी से जान देने राजधानी पहुंचें दंपत्ति ने बताया कि कोठी थाना क्षेत्र में उनका खेत है। जिसके सहारे वहा अपना जीवन यापन कर रहें हैं। इसके बावजूद गांव का राजाराम नामक दबंग अपने जानवर उनके खेत में अकसर छोड़ देता है। जिससे उनकी फसल खराब हो जाती है।
नेत्रहीन आसाराम ने कहा कि विरोध करने पर दबंग उसकी पिटाई कर देता है। दबंग के जुल्म से तंग आकर उसने कई बार इसकी शिकायत कोठी थाने पर की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते पति-पत्नी ने जान देने की ठानी थी। वहीं हजरतगंज पुलिस ने आला अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत कराने के साथ ही बाराबंकी पुलिस से बात कर बुजुर्ग दंपत्ति को राहत दिलाने की बात कही।