आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। विधानसभा के सामने आज दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पति-पत्नी ने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि पुलिस की सर्तकता के चलते वह आत्मदाह करने में कामयाब नहीं हो पाएं। हजरतगंज पुलिस उन्हें कोतवाली ले गयी।
महिला का आरोप था कि सपा नेता ने नौकरी दिलाने के बहाने उसके साथ करीब तीन साल पहले राजधानी स्थित एक होटल में रेप किया था, लेकिन मुकदमा लिखे जाने के बाद भी सपा नेता के रसूख के चलते उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। पहले जहां उसे सपा सरकार से संरक्षण मिल रहा था, वहीं अब वह योगी सरकार में बैठे लोगों की वजह से बच रहा है। इन परिस्थितियों के बीच पति-पत्नी के पास जान देने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है।
जानें क्या था मामला-
कासगंज जनपद के पटियाली थाना क्षेत्र निवासी अनुराधा शर्मा और उसके पति राकेश शर्मा (दोनों परिवर्तित नाम) ने आरोप लगाते हुए बताया कि कासगंज जिले का सपा नेता नीरज मिश्रा नौकरी दिलाने के बहाने 11 सितंबर 2015 को हुसैनगंज स्थित एक होटल में अनुराधा को लेकर पहुंचा था। इस दौरान उनकी सास भी साथ थी, लेकिन नीरज के कार चालक ने सास को खाना खाने को दिया जिसके बाद वह सो गयी। तभी नशीली आइसक्रीम खिलाने के बाद नीरज मिश्रा ने उसके साथ रेप किया।
तीन महीने बाद दर्ज हुआ मुकदमा
अनुराधा ने कहा कि काफी प्रयासों करने पर तीन महीने बाद पांच दिसंबर 2015 को पटियाली थाने में नीरज मिश्रा के खिलाफ धारा 376, 342 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन गिरफ्तारी करने की जगह मामले को लगातर तीन सालों से पुलिस और सीबीसीआइडी के बीच लटकाया गया है।
इस दौरान उन लोगों को न सिर्फ जान से मारने की धमकी दी जा रही है, बल्कि उनकी सहायता करने वालों के खिलाफ फर्जी मुकदमें भी दर्ज कराए गए हैं। यहीं नहीं उनकी पति की भी पिटाई की जा चुकी है।
योगी सरकार के इन दिग्गजों पर लगा बचाने का आरोप
अनुराधा ने बेहद संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि नीरज मिश्रा की गिरफ्तारी न हो इसके लिए अब योगी सरकार में बैठे लोग जिम्मेदार हैं। पीड़िता की माने तो नीरज खुद को कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक का रिश्तेदार बताता है। बृजेश पाठक के अलावा मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत के दबाव के चलते नीरज मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। हालांकि ‘राजधानी अपडेट डॉट कॉम’ महिला के किसी आरोप की पुष्टि नहीं करता है।
वहीं इस बारे में सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले को सीबीसीआइडी देख रही है। इसलिए पुलिस इसमें हस्ताक्षेप नहीं कर रही। जान देने की कोशिश करने वाले पति-पत्नी को उनके घर कासगंज भिजवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- जानें क्यों, दंपति ने विधानसभा के सामने बेटी के साथ किया आत्मदाह का प्रयास