जनता दरबार में फरियादियों की समस्‍या सुन, अधिकारियों से बोले CM योगी, नहीं होगी लापरवाही बर्दाश्‍त

फरियादियों
फरियादियों की समस्याओं को सुनते सीएम योगी।

आरयू संवाददाता, 

गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार के दौरान फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। सीएम योगी ने लोगों को जल्‍द से जल्‍द उनकी समस्‍याओं के निस्तारण का भरोसा भी दिलाया।

बता दें कि सुबह परंपरागत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय में पहुंचे। जहां पहले से ही बैठे फरियादियों ने एक-एक कर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। सीएम ने फरियादियों से उनकी समस्‍याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्या का समाधान तत्काल करें, यदि समस्‍याओं को दूर करने में किसी प्रकार लापरवाही हुई तो बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर दौरे पर पहुंचे योगी ने सुनी फरियादियों की समस्‍याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

इससे पहले शनिवार को योगी ने महेवा मंडी के पीछे सात एकड़ जमीन पर 819.29 लाख रुपये की लागत से निर्मित ‘कान्हा उपवन’ के लोकार्पण समारोह को संबोधत किया। इसके पूर्व उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पीपल और पाकड़ के पौधे भी कान्हा उपवन में लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 75 जिलों में शहर और गांव में निर्वासित पशुओं के लिए स्थाई और अस्थाई गो आश्रय स्थल निर्मित किए गए हैं, जिनमें चार लाख निर्वासित पशुओं का संरक्षण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बोले योगी, देश किसी फतवे से नहीं अंबेडकर के संविधान से चलेगा