BJP विधायक कुलदीप सेंगर पर किशोरी ने लगाया गैंगरेप का आरोप, परिवार के साथ CM आवास पर आत्‍मदाह की भी कोशिश

हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। दलितों के मामले को लेकर संकट झेल रही भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आज बेहद संगीन आरोप लगें हैं। उन्‍नाव के बांगरमऊ के विधायक कुलदीप सिंह पर माखी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी ने बंधक बनाकर गैंगरेप का आरोप लगाया है।

आरोप लगाने वाली किशोरी ने रविवार की सुबह मुख्‍यमंत्री आवास के बाहर खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने की भी कोशिश की। हालांकि पुलिसकर्मियों की मुस्‍तैदी के चलते वह ऐसा नहीं कर सकी। इस दौरान किशोरी के साथ उसकी दादी, मासूम बच्‍चा समेत परिवार के आठ सदस्‍य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- राजधानी शर्मसार: कैंसर पीड़ित छात्रा से गैंगरेप, मद्द मांगने पर पिता की उम्र के राहगीर ने भी लूटी अस्मत

सीएम आवास के बाहर भाजपा विधायक पर इतना संगीन आरोप लगने और एक परिवार के साथ किशोरी के आत्‍मदाह के प्रयास की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया। आत्‍मदाह पर अड़े परिवार को गौतमपल्‍ली पुलिस किसी तरह से काबू कर गौतमपल्‍ली कोतवाली ले गयी।

कुलदीप सिंह सेंगर
गौतमपल्ली कोतवाली में परिवार के साथ बैठी युवती।

हालांकि वहां भी परिवार वाले कुलदीप सेंगर के अलावा उन्‍नाव की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली से नहीं जाने की बात कहकर रोते-कलपते रहे।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक के आवास पर युवती से गैंगरेप की कोशिश, दो गिरफ्तार

इंस्पेक्टर गौतमपल्‍ली विजय सेन सिंह ने बताया कि किशोरी का आरोप था कि जून 2017 में भाजपा विधायक ने उसे बंधक बनाने के साथ तीन-चार दिनों तक अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया।

कहीं नहीं हुई सुनवाई

पीडि़त परिवार का आरोप था कि पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। परिवार ने लखनऊ आकर पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर मुख्‍यमंत्री के जनता दरबार में भी इसकी शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। पुलिस-प्रशासन सत्‍ता के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा, जिसके चलते अब वह लोग जान देना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- गैंगरेप के आरोपित गायत्री प्रजापति गिरफ्तार, 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा

एडीजी ने सुनी फरियाद, सीओ कैंट करेंगी जांच

वहीं मामले की गंभीरता का पता चलते ही एडीजी जोन लखनऊ ने परिवार की फरियाद सुनने के साथ ही माखी थानाध्‍यक्ष अशोक सिंह को तलब कर लिया। एसओ को आवश्‍यक दिशा-निर्देशदेते हुए एडीजी ने परिवार को सुरक्षा के साथ उन्‍नाव भिजवा दिया। वहीं परिवार के उन्‍नाव पुलिस पर भरोसा नहीं जताने के चलते एडीजी ने मामले की जांच सीओ कैंट तनु उपाध्‍याय को सौंपी हैं।

यह भी पढ़ें- नाबालिग छात्राओं को धमकाकर नेशनल कॉलेज का प्रिंसिपल करता था छेड़छाड़, हंगामें के बाद FIR

दूसरी ओर इस पूरे मामले पर आरोपित भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का कहना है कि उनको एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। पहले भी सोशल मीडिया समेत विभिन्‍न माध्‍यमों से उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा चुकी है।