कौशल किशोर ने पूछा, मायावती को दलितों की चिंता तो सपा से क्‍यों मिला रही हाथ

कौशल किशोर
प्रेसवार्ता में अपनी बात रखते कौशल किशोर साथ में अन्य लोग।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती के भाजपा सरकार पर दलितों पर अत्‍याचार करने के आरोप लगाने के बाद भाजपा के मोहनलालगंज सांसद व अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर ने बसपा अध्‍यक्ष पर जमकर हमला बोला है।

बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में कौशल किशोर ने रविवार को कहा कि मायावती का कहना है कि दलितों को न्याय नहीं मिल रहा है, जबकि दलित, जनजाति, गरीब और पिछडों को जितना लाभ भाजपा नेतृत्व वाली देश व प्रदेश सरकार में हो रहा है उतना पहले कभी नहीं हुआ। इसी से घबराकर मायावती  एक सुनियोजित षडयंत्र रचकर बीजेपी को बदनाम करने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में BJP के बूथ अध्‍यक्ष की बेरहमी से हत्‍या के बाद पेड़ से लटकती मिली लाश, मौके पर पहुंचे सांसद

योगी सरकार के दलितों के हित में किए गए कामों को गिनाते हुए कौशल किशोर ने कहा कि मायावती को दलित हितों की चिंता हो रही है तो वह सपा से हाथ क्यों मिला रही हैं, जिसके नेताओं ने दलितों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न किया था। जिसकी सरकार में दलित हितों को दफन कर दिया गया था। दलित अधिकारी पूरी तरीके से साइडलाइन कर दिए गए थे। जो दलित महापुरूषों के स्मारक तोड़ने की बात करते थे।

जान बचाने के साथ ही तीन बार बनाया सीएम

गेस्‍ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कौशल किशोर ने कहा कि मायावती को याद रखना चाहिए कि जब सपाईयों ने उनकी जान लेने की कोशिश की तो भाजपा ने उन्हें बचाया था। साथ ही तीन बार समर्थन देकर उन्‍हें मुख्यमंत्री भी बनाया था।

यह भी पढ़ें- भारत बंद की सफलता से डरी भाजपा सरकार, दलितों पर कर रही अत्‍याचार: मायावती

देश में भ्रम पैदा कर रही मायावती

सांसद ने बसपा सुप्रीमो पर आरोप लगाते हुए कहा कि मायावती देश में भ्रम पैदा कर रहीं है कि बीजेपी दलित एक्ट को प्रभावित कर रही, है जबकि भाजपा किसी भी कीमत पर दलित एक्ट को कमजोर करने के पक्ष में नहीं है और इसका प्रमाण है कि मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की। दलितों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए मोदी सरकार एवं योगी सरकार संकल्पित है।

यह भी पढ़ें- अंबेडकर जयंती को लेकर LDA में टूटा 20 साल का रिकॉर्ड, SC/ST कर्मचारियों में रोष, जानें पूरा मामला

मायावती सरकार में हुआ एससी-एसटी आयोग कमजोर

बसपा अध्‍यक्ष पर हमला जारी रखते हुए अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एससी-एसटी आयोग को उत्तर प्रदेश में कमजोर करने का काम मायावती सरकार में हुआ। दलितों का सबसे ज्यादा नुकसान मायावती ने किया। इतना ही नहीं मायावती ने बाबा साहब के मिशन को भी पीछे छोड़ा। प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवास्‍तव, प्रदेश प्रवक्‍त राकेश त्रिपाठी समेत अन्‍य लोग भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में प्राइवेट स्‍कूलों की मनमानी पर शिकंजा, जानें फैसले से कितनी मिलेगी राहत