आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने की बात कर रहे हैं। वहीं दूसरी लखनऊ विकास प्राधिकरण में इस बार की अंबेडकर जयंती विवादों में घिरती नजर आ रही है। जिसे लेकर एलडीए के एससी/एसटी वर्ग के कर्मचारियों में जबरदस्त रोष है।
यह भी पढ़ें- सबसे ज्यादा हमारी सरकार ने किया दलितों के मसीहा का सम्मान: मोदी
कर्मचारियों का कहना है कि हर बार एलडीए में अंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए मिलने वाली डेढ़ लाख रुपए की राशि को घटाकर एलडीए प्रशासन मात्र 25 हजार रुपए दे रहा है। ऐसा करके एलडीए प्रशासन ने न सिर्फ 20 वर्षों से चली आ रही प्रथा को तोड़ा है, बल्कि इससे ये भी लग रहा है कि एलडीए प्रशासन की संविधान निर्माता बाबा साहब के प्रति मानसिकता भी ठीक नहीं है।
बैठक कर लिया फैसला 25 हजार भी नहीं लेंगे
वहीं गुरुवार इस मुद्दे को लेकर एलडीए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिकारी/कमचारी, कल्याण समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बैठक कर एलडीए प्रशासन के नजरिये के प्रति अपना न सिर्फ गुस्सा निकाला, बल्कि उसकी अनुदान राशि नहीं लेने का ऐलान भी कर दिया।
बैठक के बाद कल्याण समिति के महामंत्री पुत्ती लाल सिंह ने कहा कि पिछले 20 सालों में एलडीए प्रशासन ने अनुदान के लिए कभी मना नहीं किया था, लेकिन इस बार काफी अनुरोध पर एलडीए उपाध्यक्ष ने मात्र 25 हजार रुपए की राशि स्वीकृत करने की बात कही। जबकि 2010 से लगातार उन लोगों को डेढ़ लाख रुपए अंबेडकर जयंती के नाम पर मिल रहे थे। इन हालात में कल्याण समिति ने फैसला किया है कि वह एलडीए प्रशासन से 25 हजार रुपए लेने की जगह आपस में चंदा करके अंबेडकर जयंती मनायी जाएगी। वहीं गुरुवार की शाम एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह का मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर होने की वजह से उनसे इस बारे में बात नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ें- मोदी और योगी के नेतृत्व में भाजपा करेगी बाबा साहब के सपनों को पूरा: केशव मौर्या
ढोल नगाड़े के साथ निकाली जाती है झांकी
पुत्ती लाल ने अंबेडकर जयंती के मौके पर एलडीए में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में बताया कि हर साल 14 अप्रैल को एससी/एसटी वर्ग के सैकड़ों कर्मचारी व अधिकारी एलडीए में अंबेडकर जयंती मनाने के लिए जुटते है। इस दौरान बाबा साहब की श्रद्धा में ढोल नगाड़े के साथ झांकी निकाली जाती है। साथ ही खाने का भी प्रबंध किया जाता है।
यह भी पढ़ें- एलडीए: कल्याण समिति के अध्यक्ष बनें निर्मल कुमार
बैठक में ये लोग रहें मौजूद
बैठक में कल्याण समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिद्धार्थ, उपाध्यक्ष उदय नारायण, कार्यकारिणी प्रभारी आलोक नाथ, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, संयुक्त मंत्री विक्रम सिंह व सुरेश गौतम, संगठन मंत्री राम विलास, विधि सलाहकार अर्जुन कुमार, कमलेश कुमार, राम निवास गौतम, ज्योति सिंह, एसके भारती, विरेंद्र कुमार, अमर सिंह, केके रंजन, सुखबीर सिंह, राजेश कुमार मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- वीसी ने वापस लिया अनोखा फैसला, अब एलडीए कर्मचारियों को नहीं चलानी होगी चार घंटे साईकिल