आरयू ब्यूरो
लखनऊ। बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की 126 वीं जयंती पर आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पर बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर श्री मौर्य ने कहा कि बाबा साहब के सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूरा करेगी।
यह भी पढ़े- महापुरुषों के नाम पर नहीं होगी छुट्टी, बताया जाएगा उनका महत्व: योगी
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलते हुए समाज के पिछड़े, दलित और गरीब तबके के लिए काम कर रहे हैं। बाबा साहब का मानना था कि विकास समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। केंद्र व राज्य की सरकार इसी काम में जुटी हुई है। आने वाले समय में भी ऐसे तमाम काम किए जाएँगे जिसका सपना बाबा साहब ने देखा था।
यह भी पढ़े- मोदी ने शुरू की योजना, भीम ऐप से जोड़ने के बाद तीन ट्रांसजेक्शन होने पर मिलेंग 10 रुपए
बिना किसी का नाम लिए श्री मौर्य ने कहा कि तमाम दल बाबा साहब के नाम का इस्तेमाल वोट के लिए करते रहे हैं, पर उन दलों ने बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए कुछ नहीं किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों से भीम ऐप डाउनलोड करने की भी अपील की।
यह भी पढ़े- रिवर फ्रंट, JPNIC, पार्क, हेरिटेज जोन के घोटालों से ध्यान हटाने को अखिलेश कर रहे इधर-उधर की बातें: भाजपा
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, सुभाष यदुवंश, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन, शलभ मणि त्रिपाठी, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी समेत नवीन श्रीवास्तव, भारत दीक्षित, लक्ष्मण सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े- 23 दिन के 60 फैसलों से योगी सरकार ने जनता को दिखाए अच्छे दिन: मनीष शुक्ला