23 दिन के 60 फैसलों से योगी सरकार ने जनता को दिखाए अच्‍छे दिन: मनीष शुक्‍ला

नोएडा की जनता का अपमान
मनीष शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। योगी सरकार के ता‍बड़तोड़ फैसलों पर आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्‍ता मनीष शुक्‍ला ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी, अवैध बूचड़खानों पर रोक, नकल माफियाओं पर नकेल, एंटी रोमियों दल का गठन, विद्युत तारों से होने वाली फसलों के नुकसान पर 7 दिन के अन्दर मुआवजा और जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 20 घंटे और गांव में 18 घंटे बिजली देने के लगभग 60 फैसले लेकर योगी सरकार ने सिर्फ 23 दिन में ही प्रदेश की जनता को अच्‍छे दिन दिखाएं है।

यह भी पढ़े- एक क्लिक पर जानें, आधी रात में बैठक कर योगी ने लिए कौन-कौन से बड़े फैसले

योगी सरकार के फसलों को विस्‍तार से बताते हुए प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि सीमांत एवं छोटे किसानों के हित में उनके फसली ऋण माफ करने का निर्णय पहली ही कैबिनेट में करके योगी सरकार ने पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र के वायदे को पूरा किया।

यह भी पढ़े- एक्‍शन में चल रहे योगी ने जनहित में लिए कई बड़े फैसले, जानकर हो जाएंगे खुश

सरकार ने अवैध बूचड़खानों पर शपथ लेते ही रोक लगाई। प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक की गुणवत्ता में सुधार के लिए बडे कदम उठाते हुए नकल के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धन को जिम्मेदार माना है।

यह भी पढ़े- वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो सुनवाई, SMS से मिले तारीख: मोदी

श्री शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की जर्जर सड़कों को 16 जून तक गड्ढा मुक्त करने का निर्देश देकर योगी सरकार ने विकास के प्रति अपने इरादे भी स्पष्ट कर दिए है। विभिन्न बदनाम विभागों में दागी ठेकेदारों, फर्मों व अफसरों के भ्रष्‍टाचार पर नकेल कसने के लिए ई-टेण्डर समेत कई निर्णय सरकार ने लिए है।

प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि वर्तमान सरकार ने गेहूं खरीद की सीमा 40 मीट्रिक टन से 80 मीट्रिक टन किया और प्रचुर मात्रा में क्रय केन्द्र खोले गये है। वर्तमान सरकार जनता के हित में फैसले स्वतः संज्ञान लेकर ले रही है। बसपा कार्यकाल में चीनी मिलों की बिक्री में हुए हजारों करोड़ के घोटालों तथा किसानों के साथ हुए छल के खिलाफ मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए जांच के आदेश ने किसानों के भरोसे को पक्का करने का काम किया है।

यह भी पढ़े- बेटी होने पर पति ने दिया तलाक, महिला ने योगी से लगाई गुहार

मनीष शुक्‍ला ने दावा किया कि अब न तो जनधन की लूट कोई कर सकेगा न ही किसानों के हित से जुड़ी किसी संस्था के साथ खिलवाड़। योगी सरकार के पारदर्शी निर्णयों से न सिर्फ प्रदेश की जनता का विश्वास मजबूत हो रहा है, बल्कि आने वाले दिनों में यूपी बिमारू राज्य की श्रेणी से निकलकर देश के उत्तम प्रदेश की श्रेणी में खड़ा होगा।