वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो सुनवाई, SMS से मिले तारीख: मोदी

इलाहाबाद में मोदी के साथ योगी

आरयू ब्‍यूरो

इलाहाबाद। आज हाईकोर्ट के 150वें स्थापना दिवस के समापन समारोह में प्रधानमंत्री ने संबोधन के दौरान कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट का यह समारोह नयी ऊर्जा व नये संकल्प पूरा होने का अवसर बन सकता है। मुझे देश के चीफ जस्टिस ने एक संकल्प के लिए प्रेरित किया है और अब उसे पूरा करना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य रहेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के शताब्दी वर्ष पर देश के पहले राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद के संबोधन का एक पैरा ग्राफ  भी पढ़ा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सब की तरह इसे भी हाईटेक बनाना होगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की सुनवाई होनी चाहिए, किसी मामले पर कोर्ट की सुनवाई के लिए मोबाइल पर एसमएस के जरिए तारीख दी जाने की व्यवस्था शुरू होनी चाहिए। मुझे भरोसा है कि योगी के कार्यकाल में यूपी में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधरेगी। पीएम ने कहा कि  हमने अब तक 1200 कानूनों को खत्म किया है।

कानून से बड़ा कोई नहीं: योगी

मंच पर मौजूद प्रदेश के मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ योगी ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं होता। कानून का स्‍थान शासकों से ऊपर नहीं होता, कानून तो शासकों का शासक होता है। कानून से ही समाज चलता है। वादियों को निष्पक्ष न्याय देना सरकार का कर्तव्य है।

सीएम ने आगे कहा कि न्याय और विधि एक-दूसरे के पूरक हैं। न्याय व्यवस्था देश और समय के साथ बदलती रही है। इलाहाबाद हाई कोर्ट देश का सबसे बड़ा हाईकोर्ट है, जिसने कई ऐतिहासिक फैसले दिए हैं। मुझे खुशी है कि मुझे इस समारोह में शामिल होना सौभाग्य प्राप्‍त हुआ है।

यह भी पढ़े- एक क्लिक पर जानें, जीत के बाद मोदी ने कही कौन सी खास बातें

न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को लेकर चिंता जताते हुए जस्टिस खेहर ने कहा, कोर्ट में मुकदमों का भारी बोझ है। न्यायिक कार्य में तकनीक का कैसे प्रयोग होगा, इसे जस्टिस खेहर ने विस्तार से बताया। मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर ने कहा कि छुट्टियों में ट्रिपल तलाक, आसाम का सिटिजन इश्यू और अन्य मामलों की सुनवाई होगी। खेहर ने कहा कि छुट्टियों में जजों को काम करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

यह भी पढ़े-  एकाएक हजरतगंज कोतवाली पहुंचे योगी, मचा हड़कंप

इस अवसर पर केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यहां से जो अलख जगी उसने बार और बेंच का नाम रोशन किया। इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले मील के पत्थर हैं। त्वरित न्याय की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। गरीबी मिटाने के लिए तकनीक का जमकर प्रयोग करेंगे।

बता दें कि सीएम पद की शपथ ग्रहण के बाद पहली बार इलाहाबाद हाई कोर्ट की 150वीं सालगिरह के मौके पर सीएम योगी पीएम मोदी के साथ किसी सार्वजनिक मंच पर थे।

यह भी पढ़े- जनता की कॉल रिसीव करें अफसर, भ्रष्‍टाचार बर्दाश्‍त नहीं करेगी सरकार: योगी

उनके साथ मंच पर गवर्नर राम नाइक, डिप्टी सीएम केशव मौर्या, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जीएस खेहर, केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, कोलकाता, मुंबई हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के साथ ही देश की सर्वोच्च अदालत के कई न्यायाधीश समेत कई दिग्‍गज लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।