चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने बोला कांग्रेस पर हमला, कहा देश की एकता-अखंडता में कांग्रेस को नजर आता है हिन्दू-मुसलमान

परली
रैली को संबोधित करते पीएम।

आरयू वेब टीम। धारा 370 का विरोध हमारी पार्टी का जन्म हुआ उस दिन से करते आ रहे हैं। हम राजनीति के लिए नहीं करते, हम देशनीति के लिए करते हैं। ये बातें गुरुवार को महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव संबंधित रैली को परली में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की एकता-अखंडता में कांग्रेस को हिन्दू-मुसलमान नजर आता है। कांग्रेस कहती है कि कश्मीर का मुद्दा भारत का अंदरूनी मामला नहीं है। कांग्रेस के एक और नेता ने कहा कि ये देश को बर्बाद करने वाला फैसला है। क्या ऐसे बयान देने वालों को आप माफ करेंगे? इतिहास में जब भी 370 की चर्चा होगी तो देशहित में किए निर्णय को विरोध करने वालों का, उनके बयानों का जिक्र जरूर होगा।

एक दूसरे से निपटने में लगे हैं कांग्रेस के अधिकतर नेता

हमला जारी रखते हुए पीएम ने कहा कि मोदी ने कहा कि विरोधी दल के नेताओं को चिंता हो रही है कि भाजपा के कार्यकर्ता इतनी मेहनत क्यों कर रहे हैं? मैं आज उनको बता दूं कि, भाजपा के पास लगन से कार्य करने वाले कार्यकर्ता हैं, तभी वो दिलों को जीतते हैं और दलों को जिताते हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि कांग्रेस के अधिकतर नेता आज आपस में एक दूसरे से निपटने में लगे हैं। इनकी युती में जो युवा नेता थे वो भी साथ छोड़ रहे हैं और वरिष्ठ नेता आज हताश-निराश हैं। आज अगर महायुति के पक्ष में माहौल है तो इसके पीछे बीते पांच वर्ष की हमारी कार्यशक्ति है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं की स्वार्थशक्ति है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचें जावेडकर ने कहा, सबको शिक्षा, हर हाथ काम, गरीबों को घर और हर घर में बिजली है मोदी सरकार का लक्ष्य

पीएम मोदी ने कहा कि आज एक साथ मुझे दो-दो भगवानों का दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। यहां पहुंचते ही पहले बाबा वैद्यनाथ के चरणों में चला गया, उसके बाद इस विशाल जनता जनार्दन का दर्शन करने का मौका मिला, जनता भी भगवान का रूप होती है। बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद हम सभी पर बना हुआ है। सोमनाथ से लेकर वैद्यनाथ तक, काशी विश्‍वनाथ से लेकर केदारनाथ तक, सम्पूर्ण विश्‍व पर महादेव की कृपा बनी हुई है।