अत्‍याचार व अपराध करने वालों को बख्‍शने वाली नहीं है योगी सरकार: दिनेश शर्मा

हिन्दू-मुसलमान
कार्यक्रम में लोगों का अभिवादन करते दिनेश शर्मा साथ में विजय बहादुर पाठक व अन्य।

आरयू संवाददाता, लखनऊ/कैैराना। भाजपा हिन्दू-मुसलमान की बात नहीं करती है, पर एक पूर्व मुख्यमंत्री ने हाल ही में अल्पसंख्यक संप्रदाय विशेष से गठबंधन के पक्ष में वोट की गुहार लगाई है। हम ऐसा नहीं कह सकते हैं, लेकिन क्रिया पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्‍त करता है तो देाष नहीं देना चाहिए।

ये बातें मंगलवार को कैराना में एक चुनाव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के उप मुख्‍यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है। उन्‍होंने आगे कहा कि हम लोगों जाति व धर्म में नहीं बांटते हैं, लेकिन अगर कोई अपराध व अत्याचार करेगा तो योगी सरकार बख्शने वाली नहीं हैं। यह हमने करके दिखाया है। योगी सरकार में यहां से कोई पलायन नहीं होगा और न ही कोई अपराधी सिर उठा पाएगा। वर्तमान सरकार बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था को पटरी पर ले आई है।

जितना काम मोदी सरकार ने पांच सालों में किया…

डिप्‍टी सीएम ने गन्ना मूल्य के बकाया के लिए सपा-बसपा सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने उनके समय का भुगतान भी कराया है। वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जितना काम मोदी सरकार ने पांच सालों में किया है कांग्रेस उतना काम 55 साल में भी नहीं कर पाई। प्रधानमंत्री ने देश के लोगों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए पुख्ता व्यवस्था की है।

…इसीलिए प्रधानमंत्री ने अपना जीवन देश को संवारने में लगाया

विपक्ष को निशाने पर लेते हुए दिेनेश शर्मा आगे बोले कि आज देश में दो धाराएं है एक राष्ट्रवाद की ओर जाती है,  जबकि दूसरी वह धारा है जिसमें लोग जाति और संप्रदाय के आधार पर वोट की राजनीति करते हैं। यही लोग धारा 370 हटने पर कश्मीर के पाकिस्तान में चले जाने की धमकी भी देते हैं। ऐसे अराजक बयान देने वाले लोग देश को बांटना चाहते हैं, लेकिन हम उस धारा के लोग है जो देश को बनाना चाहते हैं, इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपना जीवन देश को संवारने में लगाया है।

यह भी पढ़ें- भाजपा ने जारी की लिस्ट, अखिलेश के सामने निरहुआ, सोनिया के सामने होंगे दिनेश प्रताप, सोमैया का टिकट कटा