जनता से बोले मोदी, विपक्ष कर रहा मोदी को हटाने, जबकि वो कर रहे आतंकवाद को मिटाने की कोशिश

कलबुर्गी
कलबुर्गी में जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

आरयू वेब टीम। कर्नाटक के कलबुर्गी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। लोकसभा चुनाव से विरोधी दलों द्वारा किए जा रहे गठबंधन को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष मोदी को हटाने की कोशिश कर रहा है, जबकि वह आतंकवाद, गरीबी और भ्रष्टाचार को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।

पूरे देश की जनता को अपने साथ बताते हुए मोदी ने कहा कि जिस व्‍यक्ति को 125 करोड़ लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हो, उसे किसी से डरने की क्या जरूरत? फिर चाहे वह हिंदुस्तान हो, पाकिस्तान हो, चोर हो या बेइमान हो। उन्‍हें भारत और 125 करोड़ लोगों ने यह ताकत दी है।

यह भी पढ़ें- महागठबंधन से घबराने की जरूरत नहीं, मोदी-योगी सरकार के कामों से बढ़ी है भाजपा की लोकप्रियता: महेंद्र

विरोधियों पर हमला जारी रखते हुए मोदी ने ‘महागठबंधन’ को ‘महामिलावट’ बताते हुए कहा कि देश को मजबूत सरकार की जरूरत है। साथ ही मोदी ने कर्नाटक का भी इस दौररान जिक्र करते हुए कहा कि कर्नाटक में एक निरीह सरकार है और मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ‘‘रिमोट नियंत्रित मुख्यमंत्री’’ हैं। कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन लोगों की पीठ पर छुरा घोंप कर सत्ता में आया है।

मोदी ने राज्य सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना लागू करने में सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य दीवार खड़ी करने की कोशिश करेगा तो राज्य के किसान उसे ध्वस्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर का विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें- भारत ने दिया पुलवामा का जवाब, POK में घुसकर आतंकियों के ठिकानों पर बरसाए बम, सैकड़ों आतंकी ढेर

इस दौरान प्रधानमंत्री ने हाल ही में भारतीय वायुसेना द्वारा पीओके में की गई एयर स्‍ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया नए प्रकार के साहस का साक्षी बन रहा है। यह मोदी का नहीं, बल्कि भारत के 125 करोड़ लोगों का है।