आखिरकार भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के 22 पूर्व विधायक

बागी विधायक
जेपी नड्डा के आवास पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते 22 विधायक।

आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश कांग्रेस के इस्तीफा दे चुके सभी कांग्रेस विधायक शनिवार को बेंगलुरू से दिल्ली पहुंचे। जहां 22 विधायकों ने आज दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और विनय सहस्त्रबुद्धे जैसे नेता भी मौजूद रहे।

ये वही विधायक हैं, जिनके इस्तीफे के कारण मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिर गई। मुख्यमंत्री कमलनाथ के शुक्रवार को इस्तीफा देने के बाद से ही सभी पूर्व विधायकों को बेंगलुरू से बुलाने की तैयारी शुरू हो गई थी। आखिरकार शनिवार को बेंगलुरू के रामदा रिसॉर्ट से सभी विधायक विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे। इन विधायकों के इस्तीफे के बाद अब राज्य में उपचुनाव भी होगा।

यह भी पढ़ें- आखिरकार भाजपा में शामिल हुए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा, पहले जैसी नहीं रही कांग्रेस, कमलनाथ सरकार पर भी लगाएं ये आरोप

गौरतलब है कि 22 विधायकों ने हाल में इस्तीफा दिया है और दो सीटें पहले से खाली चल रही हैं। ऐसे में राज्य में कुल 24 सीटों पर उपचुनाव होना है। सूत्र बता रहे हैं कि कमलनाथ सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले इन विधायकों को बीजेपी टिकट देकर उपचुनाव में उतारेगी। ऐसे में अब कांग्रेस के ये सभी बागी नेता अपने क्षेत्र में जुटेंगे।

मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफा देने के बाद अब बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी, हालांकि बीजेपी खेमे में अभी मंथन चल रहा है कि कब सरकार बनाने का दावा पेश किया जाए। दावे से पहले भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री का चेहरा तय होगा। हालांकि शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नया नेता चुना जाना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का आरोप, कमलनाथ सरकार को गिराने की साजिश रच रही भाजपा