योगी के मंत्री इस्‍तेमाल करेंगे आईपैड, अब कैबिनेट मीटिंग भी होगी पेपरलेस, सीएम ने जारी किए निर्देश

अत्याधुनिक न्यायालय
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार फिलहाल हाईटेक होने का पूरा मूड बना चुकी है। यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ जहां पिछले लगभग 15 दिनों से आइ पैड पर खुद को अपडेट कर रहे थे। वहीं अब गुरुवार को उन्‍होंने अगली कैबिनेट मीटिंग को पेपरलेस करने की बात कही है।

आज योगी आदित्‍यनाथ ने भाजपा विधायकों को आइपैड और टैबलेट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि प्रदेश सरकार का कामकाज जल्द ही कागजरहित हो जाएगा। इसकी शुरुआत कैबिनेट के कामकाज से होगी।

यह भी पढ़ें- बोले डिप्‍टी CM, माध्यमिक शिक्षा में बनेंगे रोजगार सेल तो शिक्षा मंत्री ने कहा, पेपरलेस होगा बेसिक शिक्षा विभाग

सीएम ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी विधायकों को तकनीक से लैस करने के लिए आई-पैड दिया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री की योजना अगली कैबिनेट बैठक पेपरलेस करने की है। मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। जिन कामों में कंप्यूटर और आई-पैड का उपयोग संभव होगा, वे सभी काम कंप्यूटर और आई-पैड के जरिए ही किए जाएंगे।