मोदी के NDA का नेता चुने जाने पर महेंद्र पांडेय ने कहा, 130 करोड़ भारतीयों को भरोसा है मजबूत प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में देश नई ऊंचाईयों पर पहुंचेगा

भाजपा संसदीय दल

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय दल और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का नेता चुने जाने पर भाजपा के यूपी अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय व प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल समेत तमाम नेताओं ने प्रसन्‍नता जाहिर करते हुए मोदी को बधाई दी है।

इस मौके पर शनिवार को बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय पर मीडिया से बात करते हुए महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि ये अभूतपूर्व जनादेश मोदी की नीति, उनके नेतृत्व और लोकप्रियता का जनादेश है। आज 130 करोड़ भारतीयों को यह भरोसा है कि हमारा देश एक सुरक्षित, मजबूत और ईमानदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की उत्कृष्ट ऊंचाईयों को छुएगा, उनका मूल मंत्र सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्‍वास के आधार पर देश की सेवा करना है।

यह भी पढ़ें- NDA संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद बोले मोदी, अल्पसंख्यकों को भ्रमित और भयभीत रखा गया, ये अहम बातें भी कही

प्रदेश अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि मोदी के नेतृत्व में सरकार की गरीब कल्याणकारी नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति स्पष्ट दृष्टिकोण, सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्‍वास के मूलमंत्र के साथ देश की वैश्विक साख को भी बढ़ाया है और अब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत साल 2022 में आजादी के 75 साल पूरे करेगा तब तक हम हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस भारत का सपना देखा था वैसा मजबूत, समृद्ध, विकसित तथा समावेशी भारत का निर्माण पूरा होगा।

यह भी पढ़ें- आडवाणी-जोशी से मिलने पहुंचें मोदी और अमित शाह, मुलाकात के बाद पीएम ने कहा BJP की सफलता इन जैसे नेताओं की देन

वहीं आज भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, संजीव बालियान, उपेन्द्र शुक्ला, डा. राकेश त्रिवेदी, दयाशंकर सिंह, सुधीर हलवासिया, लक्ष्मण आचार्य, कान्ता कर्दम, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, पंकज सिंह, सलिल विश्नोई, गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश प्रवक्‍ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. चन्‍द्रमोहन, मनीष शुक्‍ला, शलभ मणि त्रिपाठी समेत अन्‍य नेताओं ने भी नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय दल और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेता चुने जाने पर बधाई दी है।