मोदी व योगी सरकार ने की बुंदेलखंड के विकास की चिंता, सपा-बसपा सरकार में होती थी खुली लूट: स्वतंत्र देव

बुंदेलखंड के विकास

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भाजपा सरकार द्वारा आज किए बुंदेलखंड एक्‍सप्रेस-वे के शिलान्‍यायस के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने जहां मोदी व योगी सरकार की सराहना की है, वहीं विपक्षी दलों पर हमला बोला है।

प्रदेश अध्‍यक्ष ने अपने एक बयान में कहा है कि सिर्फ मोदी व योगी सरकार ने बुंदेलखंड के विकास व सम्‍मान की चिंता की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड की उज्जवल तस्वीर और तकदीर बनाने में जुट गए है। बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर के बाद एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास इसका प्रमाण है।

संबंधित खबर- यूपी में प्रधानमंत्री ने कहा, 130 करोड़ भारतीयों के हितों की रक्षा व उनकी सेवा करना सर्वोच्च प्राथमिकता

नरेंद्र मोदी को शिलान्यास के लिये आभार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वीरों की धरती बुंदेलखंड पिछली सरकारों के शोषण और भ्रष्टाचार से सिसक रही थी। किसानों को विशेष पैकेज के नाम पर बुंदेलखंड को तो कुछ नहीं मिला, लेकिन कांग्रेस ने अपनी जेब जरूर भरी। वहीं बसपा-सपा सरकारों में खनन माफिया सत्ता के सीधे इशारे पर बुंदेलखंड की संपदा की खुली लूट करती रहे।

दुनिया बुंदेलखंड के शौर्य को फिर करेगी महसूस

साथ ही स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में अब बुंदेलखंड के हर घर तक पानी पहुंचाने के लिये नल से जोड़ा जा रहा है। डिफेंस कॉरिडोर के जरिये जहां बुंदेलखंड रोजगार और निवेश का हब बनेगा। वहां बनने वाले हथियारों के माध्यम से दुनिया बुंदेलखंड के उस शौर्य को एक बार फिर महसूस करेगी जिसकी कहानियां लोकगाथाओं में सुनी जाती है।

संबंधित खबर- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला के बाद CM योगी ने कहा, दुश्‍मनों की छाती पर गरजेगी यहां बनने वाली तोपें