अब अखिलेश सरकार में UPPSC से हुई नियुक्तियों की CBI जांच कराएगी योगी सरकार

विभाजन व कट्टरता

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अखिलेश सरकार की गोमती रिवर फ्रंट, जेपीएनआईसी, जनेश्‍वर मिश्र पार्क समेत तमाम योजनाओं की जांच कराने वाली योगी सरकार अब यूपीपीएसीसी की भर्तियों की भी जांच कराएगी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज पूर्व की अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए विधानसभा में कहा कि पिछली सरकार ने यूपीपीएससी की भी स्थिति खराब कर दी यही वजह है कि आज लोग इसकी विश्‍वसनीयता पर ही सवाल उठा रहे है। सीएम ने कहा कि 2012 के बाद हुई सभी नियुक्तियों की सीबीआई जांच कराई जाएगी जिससे कि इसमें हुई गड़बडि़यों को सामने लाया जा सके।

यह भी पढ़ें- CBI करेगी अनुराग तिवारी के मौत की जांच, CM से मिले परिजन, हत्‍या का मुकदमा भी दर्ज

सौ दिन में छह लाख पंजीकरण

गरीबों को आवास देने की बात पर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने का हर स्‍तर पर प्रयास किया जा रहा है। यहीं वजह है कि मात्र सौ दिनों में ही छह लाख पंजीकरण हो चुके है। यह रजिस्‍ट्रेशन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए गए हैं। योगी ने शौचालय पर दावा किया कि 31 दिसम्बर तक प्रदेश के 30 जिलों से खुले में शौच जाने की समस्‍या से मुक्‍त कर देंगे।

यह भी पढ़ें- जांच फोबिया से ग्रस्‍त योगी सरकार की कुदृष्टि अब साइकिल ट्रैक पर: राजेन्‍द्र चौधरी

विरासत में मिला खजाना खाली

बजट पर चर्चा करते हुए भी योगी आदित्‍यनाथ ने अखिलेश सरकार पर सवाल उठाएं। उन्‍होंने कहा कि हमे विरासत में ही प्रदेश का खजाना खाली मिला था, इसके बावजूद हमारी सरकार ने न सिर्फ किसानों का 36 हजार करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया बल्कि प्रदेश का सबसे बड़ा बजट भी पेश किया।

यह भी पढ़ें- जांच के लिए जनेश्‍वर पार्क पहुंचे मंत्री ने कहा सिर्फ कमीशन के लिए LDA ने खर्च कर दिए 400 करोड़