कानपुर: आठ शहीद पुलिसवालों को योगी ने दी श्रद्धांजलि, आश्रितों को एक-एक करोड़ की सहायता का ऐलान कर CM ने कहीं ये बातें

गार्ड ऑफ ऑनर
श्रद्धांजलि अर्पित करते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कानपुर में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने कानपुर पहुंचे थे। कानपुर पुलिस लाइन हॉल पहुंचे योगी ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जबकि सीएम ने शहीदों के आश्रितों को एक-एक करोड़ की आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने आज दोपहर बाद कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती घायल पुलिस के जवानों का हाल चाल जाना। घायलों से मुलाकात के बाद पुलिस लाइन में मुठभेड़ के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को सीएम योगी ने पुष्पाचक्र अर्पित कर शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। साथ ही शोकाकुल परिवारों की हिम्मत बढ़ाई।

सीएम ने कहा कि जवानों ने मजबूती से कर्तव्य निभाया। जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, बहादुर जवानों की शहादत को कोटि-कोटि नमन करता हूं। इस दौरान सीएम योगी के साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।

वहीं कानपुर पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर योगी ने कहा कि जवानों ने मजबूती से कर्तव्य निभाया। उत्तर प्रदेश सरकार शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है। इस दौरान सीएम ने शहीदों के आश्रितों को एक-एक करोड़ की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। साथ ही कहा कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और असाधारण पेंशन दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- कानपुर में पुलिस टीम पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, CO समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद

योगी ने आगे कहा कि घायलों का उच्चस्तरीय इलाज हमारी प्राथमिकता। दोषियों की किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश भर की पुलिस को दोषियों की धरपकड़ में लगाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि बदमाशों के लिए मुखबिरी करने वाले भी बराबर के दोषी हैं।

यह भी पढ़ें- आठ पुलिसकर्मियों की मौत पर CM योगी ने दिया सख्‍त कार्रवाई का निर्देश, घटना पर मांगी रिपोर्ट

आपको बता दें कि बीते गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के बिकरू गांव  पहुंची थी। पुलिस टीम पर विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर अंधाधुंध फायरिंग झोंक दी। इस शूटआउट में डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि अन्य सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस पर हमला करने के बाद विकास दुबे और उसके साथी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद एक्‍शन में आई पुलिस ने विकास दूबे के दो रिश्‍तेदारों को एक मुठभेड़ में मार गिराया है, जबकि विकास दुबे की तलाश की जा रही है। समझा जा रहा है कि आज देर रात तक पुलिस विकास दुबे को कही न कही से खोज निकालेगी।

यह भी पढ़ें- विकास दूबे के दो रिश्‍तेदारों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, कानपुर पहुंचे DGP ने किया घटनास्‍थल का निरीक्षण, घायल जवानों का जाना हाल