पश्चिम बंगाल के विकास का स्‍पीड ब्रेकर हैं दीदी, चैन से नहीं पा रहीं सो: पीएम मोदी

स्‍पीड ब्रेकर
पश्चिम बंगाल में रैली में बोलते प्रधानमंत्री।

आरयू वेब टीम। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल के कूच बिहार पहुंचे हैं। यहां चुनावी रैली में नरेंद्र मोदी ने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्‍होंने ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल के विकास का स्‍पीड ब्रेकर बताया। मोदी ने कहा कि ‘पश्चिम बंगाल की स्‍पीड ब्रेकर दीदी, आज चैन से सो नहीं पा रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में जमीन खिसकना क्या होता है, अगर किसी को समझना हो, तो दीदी की बौखलाहट, दीदी का गुस्सा, देखकर समझ सकता है। मुझ पर आजकल गालियों की जो बौछार हो रही है, चुनाव आयोग पर वो जिस तरह भड़क रही हैं, उससे भी पता चलता है कि दीदी कितनी डरी हुई हैं।

पूरी तरह चौकन्ना है आपका ये चौकीदार

वहीं रैली में आई भीड़ को देखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा ये भीड़ दीदी की हार का स्‍मारक है’। आपका ये चौकीदार आपके हितों की रक्षा के लिए, देश के लोगों की रक्षा के लिए पूरी तरह चौकन्ना है, समर्पित है। आपका ये चौकीदार घुसपैठियों की पहचान करने के लिए असम में एनआरसी लेकर आया, नागरिकता संशोधन बिल भी लेकर आया। हमारी कोशिश मां भारती की संतानों को, मां भारती में आस्था रखने वालों को सुरक्षा देने की थी।

यह भी पढ़ें- ममता के गढ़ में मोदी ने कहा, पश्चिम बंगाल में सिंडीकेट की इजाजत बिना पूजा करना भी है मुश्किल

इस दौरान पीएम ने कहा कि दीदी अपने महामिलावटी साथियों के साथ मिलकर इस पर भी ब्रेक लगाने के चक्कर में है, लेकिन ये चौकीदार इस विषय में भी पूरी तरह से चौकन्ना है। पीएम ने मंच से कहा कि बंगाल की जनता ने मन बना लिया है। अब बंगाल में ना टोलागिरी चलेगी ना गुंडागिरी। आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है। कोई आपका वोट छीन नहीं पाएगा।

यह भी पढ़ें- पंश्चिम बंगाल में बोले मोदी, अब समझ आ रहा है दीदी हिंसा पर क्‍यों उतर आईं

ममता बनर्जी पर हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए घुसपैठियों को बचाकर दीदी ने माटी के साथ भी विश्‍वासघात किया है। पश्चिम बंगाल के लोगों को टीएमसी के गुंडों के हवाले करके उन्होंने मानुष की सारी उम्मीदें तोड़ दी हैं, उसका जीवन मुश्किल में डाल दिया है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि दीदी अब ऐसे लोगों का साथ दे रही हैं जो भारत में दो प्रधानमंत्री चाहते हैं। क्या भारत में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए? लेकिन दीदी ने मोदी विरोध में अपने ऐसे साथियों पर भी चुप्पी साध ली है।

दीदी ने अगर केंद्र सरकार की योजनाओं को रोका नहीं होता, तो आज बहुत सी सुविधाओं का लाभ आपको भी मिलता। अब 2019 का ये लोकसभा चुनाव आया है दीदी को सबक सिखाने के लिए। उन्‍होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में कम्यूनिस्टों के शासन के बाद इस तरह सरकार चलाई जाएगी, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। मां शारदा को पूरा देश पूजता है, उनसे हम ज्ञान, सद्-बुद्धि मांगते हैं, लेकिन इन्होंने बंगाल को सारदा स्कैम से बदनाम कर दिया।

यह भी पढ़ें- अनुमति नहीं मिलने पर योगी ने फोन से किया बंगाल रैली को संबोधित, ममता सरकार पर बोला हमला