प्रियंका गांधी पर शर्मनाक बोल के बाद घिरे BJP सांसद विनय कटियार

समता का अधिकार
प्रियंका गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम।

विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं ने बेतुके बयान देना शुरू कर दिया है। प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए एक ऐसे ही बयान पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और सांसद विनय कटियार घिर गए हैं।

प्रियंका गांधी ने जहां पलटवार करते हुए जवाब दिया है। वहीं दूसरी ओर दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाती मालीवाल ने इसे महिलाओं के प्रति ओक्षी मानसिकता बताते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।

‘ज्‍यादा सुंदर महिलाएं, लड़कियां, कलाकार और हिरोइन है स्‍टार प्रचारक’ 

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रियंका गांधी को स्‍टार प्रचारक बनाए जाने की बात पर आज विनय कटियार ने मीडिया से कहा कि उनके स्‍टार प्रचारक बनने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

सांसद ने बिना नाम लिए अपनी पार्टी की महिलाओं की खूबसूरती की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रियंका से कही ज्‍यादा सुन्‍दर महिलाएं और लड़कियां स्‍टार प्रचारक है, कई कलाकार और हिरोइन भी हैं।

खुद शर्मनाक बयान देने के ठीक बाद विनय कटियार ने मंगलवार को जदयू के वरिष्‍ठ नेता शरद यादव के उस बयान की भी निंदा कर डाली जिसमें उन्‍होंने कहा था कि ‘बेटी की इज्‍जत से बड़ी वोट की इज्‍जत होती है’।

विनय कटियार के बयान पर प्रियंका गांधी ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि इस तरह के बयान ने आधी आबादी को लेकर बीजेपी की मानसिकता को सामने ला दिया। अगर उनको मेरी मजबूत, बहादुर और सुंदर साथियों, जो बड़ी मुश्किलों को पार कर यहां तक पहुंची है उनमें सिर्फ यही दिखता है तो इस पर मुझे हंसी आती है।

कांग्रेस के पूर्व मंत्री सत्‍यदेव त्रिपाठी ने विनय कटियार के बयान पर कहा कि सांसद का बयान ओछी मानसिकता का प्रमाण है, वह इतना भी नहीं जानते कि जहां नारियों की पूजा होती है, वहां देवताओं का निवास होता है। उनकी यह टिप्‍पणी बीजेपी की महिलाओं के प्रति सोच उजागर करती है।

भाजपा के नेताओं को चाहिए कि वह देश की महिलाओं से माफी मांगे। भाजपा सांसद के बयान पर उत्‍तर प्रदेश समेत देश में जगह-जगह विरोध किया जा रहा है।