पुलिस के आठ शहीदों को श्रद्धां‍जलि देकर अजय कुमार ने CM योगी से पूछा, 60 मुकदमें वाले अपराधी कैसे घूम रहें बाहर

अपराधी कैसे घूम रहें

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कानपुर में सीओ समेत पुलिस के आठ जवानों की हत्‍या व सात पुलिसवालों को घायल करने वाली बीती रात हुई घटना ने उत्‍तर प्रदेश की राजनीत में सियासी घमासान मचा दिया है। बेहद दुस्‍साहसिक इस वारदात के बाद से कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा। आज पुलिसवालों की श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने भी सीएम योगी आदित्‍यनाथ से सवाल किया है कि आखिर 60 मुकदमा दर्ज होने के बाद भी विकास दूबे जैसे अपराधी यूपी में कैसे घूम रहे।

अपने एक बयान में लल्‍लू ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ लगातार सड़कों से लेकर सदन में कहते नहीं थकते थे कि ’अपराधी या तो जेल में हैं या यूपी छोड़कर भाग चुका है, लेकिन सच्‍चाई यह है कि सीएम योगी से उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था नहीं संभल रही। योगीराज में 60-60 मुकदमें वाले अपराधी खुलेआम बाहर घूम रहे हैं और मुख्यमंत्री आपदाकाल में गरीब श्रमिकों की मदद और सेवा कार्य में लगे कांग्रेस के सिपाहियों पर फर्जी मुकदमें लगा कर जेल भेजने का काम करते रहे।

भाजपा सरकार की खोखली नीति के कारण ही…

हमला जारी रखते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार की खोखली नीति के कारण ही आज हमारे पुलिस के जवानों को शहादत देनी पड़ी। यूपी का गृह विभाग मुख्यमंत्री के हाथों में है। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व में इंस्पेक्टर सुबोध की भी हत्या हुयी थी और हत्या आरोपी को भाजपा के लोग कंधे पर घुमाने का काम करते थे। जिस अपराधी ने आज घटना को अंजाम दिया है उसने एक राज्यमंत्री की भी हत्या की थी, वह इतना बड़ा हिस्ट्रीशीटर था तो अब तक जेल से बाहर क्यूं था? सत्‍ता के संरक्षण में इतनी बडी घटना हुई है।

अब प्रदेश में जनता के साथ-साथ पुलिस भी असुरक्षित

अजय कुमार ने कानून-व्‍यस्‍था के मुद्दे पर आगे कहा कि कानपुर की भयावह घटना सहित प्रयागराज में एक परिवार के चार लोगों की हत्या व गाजियाबाद में पिता-पुत्री की हत्या बताता है अब प्रदेश में जनता के साथ-साथ पुलिस भी असुरक्षित है। यूपी में अपराधियों का इस तरह हावी हो जाना असामान्य है। इस जंगलराज को देखते हुए जवाबदेही तो तय करनी ही होगी।

…योगी सरकार की पोल भी खोल दी

लल्‍लू ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्‍ता के संरक्षण में यूपी में अपराधी मनबढ़ होकर फल-फूल रहें हैं। कानपुर की दुस्साहसिक घटना ने न सिर्फ उत्‍तर प्रदेश में ‘जंगलराज’ की भयावह तस्वीर उजागर कर दी है, बल्कि योगी सरकार की पोल भी खोल दी है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में पुलिस टीम पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, CO समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद

लल्‍लू ने सवाल उठाते हुए योगी से कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने से इतर आपको यूपी की ध्वस्त होती कानून-व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। आपने यह किया नहीं जिसका नतीजा पुलिस के जवानों की शहादत हुईं। जनता जवाब चाहती है? कौन इस हत्याकांड के लिए जिम्मेदार है?

यह भी पढ़ें- कानपुर गोलीकांड: अखिलेश का योगी सरकार पर आरोप, पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा सत्‍ताधारी व अपराधियों की मिलीभगत का खामियाजा

वहीं आज इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय पर शहीद आठ शहीद पुलिसकर्मियों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। जिसमें अजय कुमार लल्लू समेत कांग्रेस के अन्‍य नेता व कार्यकर्ताओं ने शहीद पुलिसकर्मियों की याद में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को इस असह्य दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना करते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें- विकास दूबे के दो रिश्‍तेदारों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, कानपुर पहुंचे DGP ने किया घटनास्‍थल का निरीक्षण, घायल जवानों का जाना हाल

श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन नाईक, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्‍यक्ष वीरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, बृजेन्द्र कुमार सिंह, मुकेश सिंह चैहान, आरसी उप्रेती, सिद्धिश्री, रफत फातिमा, महावीर सिंह विष्ट व आशीष दीक्षित समेत कांग्रेस के अन्‍य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- कानपुर: आठ शहीद पुलिसवालों को योगी ने दी श्रद्धांजलि, आश्रितों को एक-एक करोड़ की सहायता का ऐलान कर CM ने कहीं ये बातें