मोदी भूल गए मां गंगा से किया वादा: राहुल

दागी उम्‍मीदवारों
राहुल गांधी। (फाइल फोट)

आरयू वेब टीम।

आज रायबरेली  कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोर दार हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री को मुझे तकलीफ देनी है तो दें लेकिन अमेठी एंव रायबरेली के लोगों को परेशान करने का क्‍या मतलब है।

अब तक उन्‍होंने जनता से जितने भी वादे किए उनमें से एक भी पूरा नहीं किया है। यहां तक कि उनके नोटबंदी के फैसले से भी गरीबों और किसानों को ही मुश्किलें उठानी पड़ी। सब काम छोड़कर उन्‍हें ही लाइन में लगकर धक्‍के खाने पड़े।

राहुल ने कहा कि खुद को उत्‍तर प्रदेश का गोद लिया बेटा कहने वाले नरेंद्र मोदी बताएं वाराणसी मां गंगा से किया हुआ एक भी वादा पूरा किया है। नरेंद्र मोदी के साथ ही भाजपा के अन्‍य नेता भी दूसरे की एकाग्रता भंग करने में माहिर हैं।

जो काम करता है उसे भी यह लोग बातों में उलझाकर काम नहीं करने देते, लेकिन यह मुझे इस जाल में नहीं फंसा सकते। एक बार फिर नोटबंदी के मामले में घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी के नोटबंदी के फैसले की वजह से गरीब, किसान और छोटे व्‍यवसायी को काफी दिक्‍कतें उठानी पड़ी है। इस स्थिति ने इन्‍हें पूरी तरह से समाप्‍त कर दिया है। पीएम यह बात खुद उनसे ही पूछ कर देख सकते हैं।